
England Playing 11 vs India 4th Test: रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में दो बड़े बदलाव... इस खतरनाक गेंदबाज की भी वापसी
AajTak
भारत के खिलाफ रांची टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है. इंग्लैंड की एकदाश में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. रेहान अहमद और मार्क वुड को इस मैच से बाहर कर दिया गया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी (शुक्रवार) से रांची में खेला जाना है. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 एक दिन पहले ही घोषित कर दी है. खास बात यह है कि इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
स्पिनर रेहान अहमद की जगह मिस्ट्री स्पिनर शोएब बशीर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. वहीं मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन को भी प्लेइंग-11 में जगह मिली है. इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में भी दो विशेषज्ञ स्पिनर्स (हार्टले और बशीर) और दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों (एंडरसन और रोबिन्सन) के साथ उतर रहा है.
We have named our XI for the fourth Test in Ranchi! 🏏 👇 🇮🇳 #INDvENG 🏴 #EnglandCricket
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.
कौन हैं ओली रोबिन्सन?
30 साल के ओली रोबिन्स दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैचों में 76 विकेट हासिल किए हैं. रोबिन्स पहली बार भारतीय धरती पर कोई टेस्ट मैच खेलेंगे. रोबिन्सन ने इससे पहले भारत के खिलाफ अपने घर में चार मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 21 विकेट हासिल किए थे. शोएब बशीर की बात करें तो वह पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर हैं. 20 साल के बशीर ने मौजूदा सीरीज के दौरान वाइजैग (विशाखापत्तनम) में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने चार विकेट लिए थे. बता दें कि बशीर का जन्म इंग्लैंड के ही समरसेट में हुआ था. मगर उनके माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












