
ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से मैच हारी इंग्लैंड, वसीम जाफर ने लिए मज़े
AajTak
इंग्लैंड का कैरिबियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार और लंबा हो गया है. आखिरी बार इंग्लैंड ने साल 2004 में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था.
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को संट जॉर्ज में आयोजित तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी मात दे दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. दोनों टीमों के बीच पहले दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे थे. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा और ऑलराउंडर काइल मेयर्स रहे.
दूसरी पारी में इंग्लैंड 120 पर ढेर
इंग्लैंड ने रविवार सुबह अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 103 रन से आगे बढ़ाई और 17 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवाए. क्रिस वोक्स (19) दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे. केमार रोच ने जेसन होल्डर के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया. वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में काइल मेयर्स ने 18 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि केमार रोच ने 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
वेस्टइंडीज को मिला 28 रनोंं का लक्ष्य
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 28 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 20 और जॉन कैंपबेल छह रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले मेजबान वेस्टइंडीज ने डा सिल्वा के नाबाद 100 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे और उसे पहली पारी के आधार पर 93 रन की बढ़त मिली थी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे.
इंग्लैंड की हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी मजे लिए. जाफर ने ट्वीट किया, 'इंग्लैंड 120 ऑल आउट! क्या हुआ माइकल वॉन. क्या यह अतिरिक्त आदमी आईपीएल के कारण अनुपलब्ध था या कोई और कारण. दरअसल पिछले साल इंग्लैंड के लिए जो रूट और रोरी बर्न्स के बाद सर्वाधिक रन अतिरिक्त (extras) के जरिए आए थे.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











