
ENG vs AUS, The Ashes: पूर्व कप्तान ने हार के लिए IPL पर मढ़ा दोष ...लेकिन NZ हाई कमिश्नर ने लगा दी क्लास
AajTak
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लिश टीम का सफाया हो जाता अगर सिडनी में आयोजित चौथे टेस्ट में पुछल्ले बल्लेबाजों ने आखिरी दिन संघर्ष ना किया होता.
ENG vs AUS, The Ashes: इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लिश टीम का सफाया हो जाता अगर सिडनी में आयोजित चौथे टेस्ट में पुछल्ले बल्लेबाजों ने आखिरी दिन संघर्ष ना किया होता. शर्मनाक हार के बाद जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम कठघरे में है. The World Test Championship final was played by two countries with a good number of IPL players. Those two sides also beat 🏴 in home series this last English summer. Is 🏴 unique in its Test team being contaminated by the IPL? https://t.co/qkYDc2RXll

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











