
ENG vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया की टीम में लौट सकता है यह धुरंधर
AajTak
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. पहले तीन टेस्ट मैचों में हार के बाद एशेज जीतने की उसकी उम्मीदें धूमिल हो चुकी है और वह क्लीन स्वीप होने की कगार पर है. अब पांच जनवरी से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट में भी इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर नहीं है.
ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. पहले तीन टेस्ट मैचों में हार के बाद एशेज जीतने की उसकी उम्मीदें धूमिल हो चुकी है और वह क्लीन स्वीप होने की कगार पर है. अब पांच जनवरी से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट में भी इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर नहीं है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










