
DUSU हेल्पलाइन पर डीयू छात्रों के पेरेंट्स ने जताई चिंता, छात्रसंघ ने की एग्जाम स्थगित करने की मांग
AajTak
13 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं के मद्देनज़र यह तनावपूर्ण स्थिति छात्रों में भारी मानसिक दबाव और चिंता का कारण बन रही है. इसलिए, छात्रों से प्राप्त इन मांगों को ध्यान में रखते हुए और उनकी सुरक्षा व भलाई को ध्यान में रखते हुए डूसू ने विश्वविद्यालय कुलपति से आगामी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है.
भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुए तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) ने देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले छात्रों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से छात्र अपनी आवास संबंधी समस्याएं, चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता और परीक्षा से जुड़ी चिंताएं साझा कर सकते हैं.
DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री ने बताया कि हेल्पलाइन पर हमें बड़ी संख्या में छात्रों और उनके परिजनों द्वारा परीक्षाएं स्थगित करने की मांग प्राप्त हुई है, क्योंकि मौजूदा हालात के चलते वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और यात्रा करने में कठिनाई हो रही है. कई छात्र जो तैयारी अवकाश के दौरान अपने घर गए हुए थे, अब भयभीत हैं! जो बच्चे दिल्ली में हैं उनके माता-पिता उन्हें सुरक्षा कारणों से वापस बुला रहे हैं.
13 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं के मद्देनज़र यह तनावपूर्ण स्थिति छात्रों में भारी मानसिक दबाव और चिंता का कारण बन रही है. इसलिए, छात्रों से प्राप्त इन मांगों को ध्यान में रखते हुए और उनकी सुरक्षा व भलाई को ध्यान में रखते हुए डूसू ने विश्वविद्यालय कुलपति से आगामी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है.
ये हैं हेल्पलाइन नंबर 73780 22365 62686 85067
वहीं मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने शुक्रवार 9 मई को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक लेटर जारी करते हुए कहा है कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों और संस्थानों में होने वाली ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल सभी तरह की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षाओं को स्थगित करने का कारण नहीं बताया है.
यूनिवर्सिटी की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि 9 मई को होने वाली परीक्षाओं को कुलपति के आदेश पर अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है. इन परीक्षाओं की नई तारीख यूनिवर्सिटी की ओर से जल्द घोषित की जाएगी. बता दें, शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जानी थी.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












