Drugs on Cruise: आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े पर होगा एक्शन!
AajTak
हमारे समाज में आम लोग मानकर चलते हैं कि, रसूख वाले लोग कुछ भी गलत कर लें, यहां का सिस्टम ऐसा है कि उनका बाल-बांका नहीं होता है लेकिन शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के साथ उल्टा ही हुआ. आर्यन ने कुछ भी नहीं किया था फिर भी ड्रग केस में करीब एक महीना जेल में काटा. ड्रग केस में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल चुकी है पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की अपनी जांच में सामने आया है कि समीर वानखेड़े ‘क्लीन’ नहीं थे. उन्होंने जान-बूझकर आर्यन खान को निशाना बनाया था.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












