
Drugs Case: Aryan Khan को एनसीबी दफ्तर से ले जाया गया आर्थर जेल, देखें वीडियो
AajTak
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू हो गयी है. कोर्ट ने कल आर्यन और सात अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. शुक्रवार को हुई सुनवाई में एएसजी अनिल कुमार ने अदालत में कहा कि सभी आरोपी एक दूसरे से जुड़े हैं. इस मामले में साजिश साफ नजर आ रही है. आरोपियों को अलग नहीं किया जा सकता. आगे की जांच के लिए 8 लोगों के रिमांड की जरूरत है. एएसजी ने दलील दी कि जांच के लिए एजेंसी को समय चाहिए, अचित कुमार और विदेशी नागरिक का आमना सामना जरूरी है. देखें ये रिपोर्ट.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












