
Dilip Vengsarkar Team India: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने BCCI को जमकर लगाई फटकार, IPL पर भी उठाए सवाल
AajTak
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार के बाद से टीम इंडिया और बीसीसीआई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब भारत के पूर्व के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई को जमकर लताड़ लगाई है. 67 साल के वेंगसरकर ने कहा कि सिर्फ आईपीएल करा लेने से काम नहीं चलने वाला है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल मुकाबले में हार के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव करने की मांग हो रही है. खासतौर पर रोहित शर्मा की कप्तानी पर दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर भी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के रवैये से खुश नहीं हैं. 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में विजेता टीम के सदस्य रहे वेंगसरकर ने चयनकर्ताओं को भी खरी-खोटी सुनाई. वेंगसरकर का मानना है कि सेलेक्टर्स में विजन की कमी रही है और वे फ्यूचर कैप्टन तैयार करने में विफल रहे. वेंगसरकर ने कहा कि आईपीएल का आयोजन करना और मीडिया राइट्स के जरिए करोड़ों रुपये कमा लेना बड़ी उपलब्धि नहीं है.
चयनकर्ताओं को खेल की जानकारी नहीं: वेंगसरकर
वेंगसरकर ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण चीज यह है कि पिछले छह-सात सालों में मैंने जिन चयनकर्ताओं को देखा है, उनमें न तो विजन है, न ही खेल के बारे में गहरी जानकारी है और न ही क्रिकेट की समझ. उन्होंने शिखर धवन को भारत का कप्तान बनाया क्योंकि उस समय दो टूर ओवरलैप हो गए और मुख्य खिलाड़ी अनुपलब्ध थे. यहीं पर आप भविष्य के कप्तान को तैयार कर सकते थे.'
वेंगसरकर ने आगे कहा, 'आपने किसी को तैयार नहीं किया है. आप बस आते ही खेलते हैं. आप दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने की बात करते हैं, बेंच स्ट्रेंथ कहां है? सिर्फ आईपीएल होना, मीडिया राइट्स से करोड़ों रुपये कमाना, यही एकमात्र उपलब्धि नहीं होनी चाहिए.'
क्लिक करें- कहां गई टीम इंडिया में जूझने की क्षमता? मानसिक तौर पर मजबूत नहीं दिख रहे खिलाड़ी

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











