
DigiLocker पर ऐसे अपलोड करें अपने जरूरी कागजात, डॉक्यूमेंट खोने का नहीं रहेगा टेंशन!
AajTak
DigiLocker पर आप कई सरकारी डॉक्यूमेंट्स को आसानी से स्टोर कर सकते हैं. इसके ऐप को आप Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
लोगों के पास कई तरह के डॉक्यूमेंट्स होते हैं. इस वजह से इसे सब जगह ले जाने में भी दिक्कत आती है. लेकिन, डॉक्यूमेंट्स के खोने का भी डर रहता है. इससे आप परेशानी में फंस सकते हैं. इसमें DigiLocker आपकी मदद करेगा. इससे आप डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली सिक्योर कर सकते हैं.
DigiLocker का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि आपको हर जगह डॉक्यूमेंट्स को फिजिकली लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. DigiLocker एक तरह का वर्चुअल लॉकर है. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, PAN कार्ड जैसे कई डॉक्यूमेंट्स को वर्चुअली स्टोर किया जा सकता है.
DigiLocker को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर यूज किया जा सकता है. आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड होने के बाद आप इस पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड की मदद लेनी होगी.
DigiLocker में डॉक्यूमेंट अपलोड करने का तरीका
सबसे पहले DigiLocker में लॉगिन कर लें. लॉगिन होने के बाद आप डैशबोर्ड के जरिए DigiLocker के दूसरे सेक्शन में नेविगेट कर सकते हैं. इसमें आप इश्यू हुए डॉक्यूमेंट की समरी देख सकते हैं. इसके अलावा आप अपलोडेड डॉक्यूमेंट्स और शेयर्ड डॉक्यूमेंट्स को भी देख सकते हैं. आप किसी डॉक्यूमेंट को माय सर्टिफिकेट पर जाकर अपलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! 5G स्पेक्ट्रम को मिली मंजूरी, जानिए कब तक मिलेगी सर्विस, 4G से है कई गुना फास्ट

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










