
Dewald Brevis SA T20: अफ्रीकी लीग के पहले ही मैच में जूनियर ABD का तूफान, उड़ाए 5 छक्के
AajTak
साउथ अफ्रीका में टी-20 लीग की शानदार शुरुआत हुई है. पहले ही मैच में डेवाल्ड ब्रेविस का तूफान देखने को मिला, उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए. पहले मैच में एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को मात दी है.
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर एक और टी-20 लीग की शुरुआत हो गई है. साउथ अफ्रीका में नई टी-20 लीग 10 जनवरी से शुरू हुई. पहला मैच पार्ल रॉयल्स और मुंबई इंडियंस केपटाउन के बीच खेला गया, जिसमें केपटाउन की टीम ने बाजी मार ली. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में जूनियर एबीडी यानी डेवाल्ड ब्रेविस का जलवा देखने को मिला.
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में ओपनिंग की और सिर्फ 41 बॉल में 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के जमाए. डेवाल्ड ने अपनी पारी में करीब 170 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और विरोधी टीम को पस्त कर दिया. इसी पारी के दमपर मुंबई इंडियंस केपटाउन ने 8 विकेट से जीत भी दर्ज की.
अगर मैच की बात करें तो पार्ल रॉयल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 142/7 का स्कोर बनाया. डेविड मिलर की कप्तानी वाली इस टीम की ओर से जॉस बटलर ने 51 रनों की पारी खेली, डेविड मिलर ने भी 31 बॉल में 42 रन बनाए. 143 रनों का पीछा करने उतरी केपटाउन की टीम ने 16वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
Missed the opener yesterday❓ Nee man!😯 You can FEEL the vibe in the video... 🎉pic.twitter.com/aZ5HQ0qhMq
डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ 70 रन बनाए, उनका साथ ओपनर रायन रिकल्टन ने दिया जिन्होंने 42 रन बनाए. सैम कुरेन भी यहां 16 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन बाद में रास्सी वैन डेर डुसेन और डेवाल्ड ब्रेविस ने ही अपनी टीम को लक्ष्य के पार तक पहुंचा दिया.
बता दें कि साउथ अफ्रीका में 10 जनवरी को ही इस लीग की शुरुआत हुई है, इसमें कुल 6 टीमें हैं और सभी के मालिक आईपीएल फ्रेंचाइज से जुड़े लोग ही हैं. इनमें पार्ल रॉयल्स, MI केपटाउन, डरबन सुपरजायंट्स, जॉबर्ग सुपर किंग्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीमें शामिल हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










