
Dewald Brevis SA T20: अफ्रीकी लीग के पहले ही मैच में जूनियर ABD का तूफान, उड़ाए 5 छक्के
AajTak
साउथ अफ्रीका में टी-20 लीग की शानदार शुरुआत हुई है. पहले ही मैच में डेवाल्ड ब्रेविस का तूफान देखने को मिला, उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए. पहले मैच में एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को मात दी है.
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर एक और टी-20 लीग की शुरुआत हो गई है. साउथ अफ्रीका में नई टी-20 लीग 10 जनवरी से शुरू हुई. पहला मैच पार्ल रॉयल्स और मुंबई इंडियंस केपटाउन के बीच खेला गया, जिसमें केपटाउन की टीम ने बाजी मार ली. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में जूनियर एबीडी यानी डेवाल्ड ब्रेविस का जलवा देखने को मिला.
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में ओपनिंग की और सिर्फ 41 बॉल में 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के जमाए. डेवाल्ड ने अपनी पारी में करीब 170 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और विरोधी टीम को पस्त कर दिया. इसी पारी के दमपर मुंबई इंडियंस केपटाउन ने 8 विकेट से जीत भी दर्ज की.
अगर मैच की बात करें तो पार्ल रॉयल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 142/7 का स्कोर बनाया. डेविड मिलर की कप्तानी वाली इस टीम की ओर से जॉस बटलर ने 51 रनों की पारी खेली, डेविड मिलर ने भी 31 बॉल में 42 रन बनाए. 143 रनों का पीछा करने उतरी केपटाउन की टीम ने 16वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
Missed the opener yesterday❓ Nee man!😯 You can FEEL the vibe in the video... 🎉pic.twitter.com/aZ5HQ0qhMq
डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ 70 रन बनाए, उनका साथ ओपनर रायन रिकल्टन ने दिया जिन्होंने 42 रन बनाए. सैम कुरेन भी यहां 16 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन बाद में रास्सी वैन डेर डुसेन और डेवाल्ड ब्रेविस ने ही अपनी टीम को लक्ष्य के पार तक पहुंचा दिया.
बता दें कि साउथ अफ्रीका में 10 जनवरी को ही इस लीग की शुरुआत हुई है, इसमें कुल 6 टीमें हैं और सभी के मालिक आईपीएल फ्रेंचाइज से जुड़े लोग ही हैं. इनमें पार्ल रॉयल्स, MI केपटाउन, डरबन सुपरजायंट्स, जॉबर्ग सुपर किंग्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीमें शामिल हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










