
Delhi Weather Today: यमुना में बाढ़ के बीच दिल्ली में आज बारिश पर क्या है अपडेट? जानें
AajTak
दिल्ली में आज मौसम विभाग ने हल्की बारिश की बात कही है. वहीं, कल के लिए मौसम विभाग ने नई दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें, दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. हालांकि, अब धीरे-धीरे यमुना का जलस्तर घट रहा है.
देश की राजधानी नई दिल्ली के कुछ इलाके इन दिनों यमुना में आए उफान से पानी-पानी हो गए हैं. हालांकि, आज यानी शुक्रवार को दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर आई है. तीन दिन बाद यमुना नदी का रौद्र रूप अब शांत होने लगा है. गुरुवार रात 8 बजे से लगातार जलस्तर घटने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने नई दिल्ली में आज हल्की बारिश की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.
दिल्ली के इन इलाकों में बारिश मौसम विभाग की मानें तो जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर, डेरामंडी, एनसीआर (गुरुग्राम), गोहाना, सोनीपत में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
कल कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम यमुना के घटते जलस्तर के बीच कल नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम तीव्रता वाली बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने कल नई दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल नई दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
जानिए अपने शहरे के मौसम का हाल
नोएडा के मौसम का हाल मौसम विभाग की मानें तो आज नोएडा में बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ, यहां गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल यानी 15 जुलाई को भी नोएडा में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. कल यहां न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 34 दर्ज किया जा सकता है.
गाजियाबाद के मौसम का हाल मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में भी आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. वहीं, आज यहां न्यूनतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल यानी 15 जुलाई को भी यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा. गाजियाबाद में भी आनेवाले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

मुंबई की सत्ता की असली परीक्षा माने जाने वाले बीएमसी चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर शहर की राजनीति को केंद्र में ला दिया है. देश की सबसे अमीर नगर निगम के जनादेश को सिर्फ स्थानीय चुनाव नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की सियासत की दिशा तय करने वाला संकेत माना जा रहा है. विकास, जवाबदेही और नेतृत्व को लेकर जनता के फैसले पर अब सभी दल अपनी-अपनी व्याख्या कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों के बीच शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों पर तीखा हमला बोला है. निरुपम ने कहा कि मुंबई अब भाषा और प्रांत की राजनीति से आगे निकल चुकी है और उसे ज़हर भरे विचार नहीं बल्कि विकास चाहिए. उनके मुताबिक, मुंबईकरों ने एजेंडा तय कर दिया है. विकास, विकास और सिर्फ विकास.

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.










