
Delhi: जिस पिता ने अपने दो बच्चों की कर दी थी हत्या, उसने हरिद्वार जाकर की खुदकुशी, स्कूल से लाकर दिया था वारदात को अंजाम
AajTak
राजधानी दिल्ली के केशवपुरम (Keshavpuram Delhi) में बीते दिनों एक व्यक्ति ने 11 साल के बेटे और 13 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. हत्या के आरोपी पिता ने हरिद्वार जाकर सुसाइड कर लिया. वहां जब शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव लावारिस होने की वजह से अंतिम संस्कार कर दिया.
दिल्ली के केशवपुरम (Keshavpuram Delhi) में बेटा-बेटी की गला घोटकर हत्या करने वाले पिता ने हरिद्वार जाकर सुसाइड कर लिया है. हरिद्वार पुलिस ने शव लावारिस होने की वजह से अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस बारे में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार, केशवपुरम रामपुरा सैनी वाली गली में रहने वाले मनीष नाम के व्यक्ति ने अपने 11 साल के बेटे और 13 साल की बेटी की हत्या कर दी थी. मनीष परचून की दुकान चलाता था. उसने अपनी दुकान में ही बेटा-बेटी का गला घोट दिया था. इसके बाद वह फरार हो गया था.
इस वारदात के 13 दिन बाद पुलिस को हरिद्वार पुलिस से खबर मिली कि मनीष ने गंगा में डूबकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद केशवपुरम पुलिस ने मामले की जानकारी मनीष के परिवार वालों को दे दी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के केशवपुरम में दो बच्चों की संदिग्ध हालत में मौत, "दिल्ली के केशवपुरम में दो बच्चों की संदिग्ध हालत में मौत, पिता पर हत्या का आरोप
पुलिस का कहना है कि जब मनीष ने हरिद्वार में सुसाइड किया तो उसके बाद उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने काफी कोशिश की, लेकिन शव लावारिस होने की वजह से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
स्कूल से लाकर पिता ने शाम को दोनों बच्चों की कर दी थी हत्या

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












