
Dean Elgar: भारत-अफ्रीका सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है ये दिग्गज, काफी दमदार है टेस्ट रिकॉर्ड
AajTak
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लग सकता है. पूर्व कप्तान डीन एल्गर टेस्ट सीरीज के बाद रिटायमेंट ले सकते हैं. पिछली बार जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तो डीन एल्गर ही टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान थे.
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसे तीनों फॉर्मेट में मुकाबले खेलने है. सबसे पहले दोनों देशों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जा रही है. फिर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मुकाबले भी खेले जाएंगे. इस दौरे के बीच ही साउथ अफ्रीकी कैम्प से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.
... तो रिटायरमेट लेगा ये पूर्व कप्तान!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लग सकता है. पूर्व कप्तान डीन एल्गर टेस्ट सीरीज के बाद रिटायमेंट ले सकते हैं. साउथ अफ्रीकी अखबार रापोर्ट के मुताबिक एल्गर रिटायरमेंट पर विचार कर रहे हैं. पिछली बार जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तो डीन एल्गर टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान थे.
2023 की शुरुआत में एल्गर को कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह टेम्बा बावुमा टेस्ट टीम के कप्तान बने. टेम्बा भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी साउथ अफ्रीका टीम की कमान संभालने वाले हैं. बाएं हाथ के ओपनर बैटर एल्गर का मानना है कि वह मौजूदा टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड की दीर्घकालिक योजनाओं में शामिल नहीं हैं.
एल्गर बयां कर चुके अपना दर्द
रैपोर्ट ने एक सूत्र के हवाले से कहा, 'उम्मीद है कि उनके रिटायरमेंट की खबर जल्द ही सामने आएगी.' रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए एल्गर को फिर से कप्तानी की भूमिका में शामिल किया जा सकता था, लेकिन आखिरकार ऐसा नहीं हो सका. साल 2018 में डीन एल्गर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि उन्होंने जो किया है उसके लिए ज्यादा श्रेय नहीं दिया जाता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











