
Cruise Control न बन जाए खतरा! भूल कर भी न करें ये गलतियां, जान लें सही इस्तेमाल
AajTak
यह फीचर ऑटोमेटिकली वाहन को कंट्रोल करता है. कार को उतनी ही स्पीड तक पहुंचने में मदद करता है, जितनी स्पीड कार के ड्राइवर द्वारा सेट की गई है. यह कार को उस गति सीमा से पार नहीं जाने देता है. यहां हम आपको क्रूज कंट्रोल के सही इस्तेमाल के बारे में बताएंगे.
आजकल सेफ्टी फीचर्स वाले वाहनों की डिमांड बढ़ गई है. लोग कार के लुक और डिजायन के साथ-साथ उसके सेफ्टी फीचर्स को भी तरजीह देने लगे हैं. यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां अब सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान देने लगी हैं. इन सबके बीच क्रूज कंट्रोल फीचर लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. पहले ये फीचर्स सिर्फ प्रीमियम कारों में होती थी, अब सामान्य कारों भी इस विकल्प के साथ आने लगी हैं. यहां हम आपको क्रूज कंट्रोल के सही इस्तेमाल के बारे में बताएंगे.
यह एक सिस्टम है ऑटोमेटिकली वाहन को कंट्रोल करता है. कार को उतनी ही स्पीड तक पहुंचने में मदद करता है, जितनी स्पीड कार के ड्राइवर द्वारा सेट की गई है. यह केवल वाहन को चालक द्वारा निर्धारित गति तक पहुंचने की अनुमति देता है. यह कार को उस गति सीमा से पार नहीं जाने देता है. इस सुविधा को अब किफायती हैचबैक और सेडान के टॉप-स्पेक वेरिएंट देखा जा रहा है.
भूल कर भी न करें ये गलतियां
यहां तक कि अगर आप हाईवे पर गाड़ी चला रहे हैं, तब भी क्रूज़ कंट्रोल तभी सक्रिय करें जब ट्रैफ़िक हल्का हो. वहीं, गीली सड़कों पर क्रूज कंट्रोल के इस्तेमाल से बचें. तेज बारिश हो रही है या बर्फबारी हो रही है तो इस फीचर का उपयोग ना ही करें. गीली सड़कों जैसी संभावित खतरनाक परिस्थितियों में नेविगेट करते समय, अपनी कार और उसकी गति पर पूर्ण मैन्युअल नियंत्रण रखना हमेशा स्मार्ट होता है. साथ ही अन्य कारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. हाई स्पीड के चलते आप खतरनाक तरीके से अन्य वाहनों के कापी करीब आ सकते हैं. करीब आने पर ब्रेक इस्तेमाल करें वर्ना आप हादसे का शिकार हो सकते हैं. इसलिए अपने पैर को ब्रेक पैडल पर रखें. जरूरत पड़ने पर तुरंत ब्रेक का इस्तेमाल करें.
जान लें सही इस्तेमाल
>क्रूज कंट्रोल को ऑन करने से पहले चाल मैनुअली वाहन की स्पीड लिमिट सेट एक्सीलेरेशन के माध्यम से सेट करें. स्पीड की लिमिट एक निश्चित सीमा तक ही एक्सीलेरेट करें. ध्यान रखें कि इस दौरान वाहन की स्पीड दिए गए लिमिट से ऊपर ना पहुंचे. जब वाहन एक जरूरी गति तक पहुंच जाती है तो क्रूज कंट्रोल सिस्टम को ऑन करें. अधिकांश कारों में स्टीयरिंग व्हील पर ही क्रूज़ कंट्रोल बटन होता है. बटन ऑन होते गाड़ी की मौजूदा स्पीड क्रूज कंट्रोल स्पीड बन जाएगी.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










