
CRPF के 200 स्वीपर्स, चपरासियों को पहली बार मिला प्रमोशन, 85 साल बाद फोर्स की इस रैंक के कर्मचारियों को मिली नई रैंक
AajTak
217 कर्मियों को कांस्टेबल के पद से हेड कांस्टेबल के अगले उच्च पद पर पदोन्नत किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, इन कर्मियों को कभी पदोन्नत नहीं किया गया था. यही नहीं वे औसतन लगभग 30-35 वर्षों तक सेवा देने के बाद उसी पद पर सेवानिवृत्त हुए जिस पर उन्हें भर्ती किया गया था.
सीआरपीएफ के इतिहास में पहली बार, अर्धसैनिक बल के सबसे निचले स्तर पर सफाईकर्मी और चपरासी के रूप में कार्यरत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कुल 217 कर्मियों को प्रमोशन देकर उन्हें नए पद दिए गए. सोमवार को दिल्ली स्थित मुख्यालय सहित सीआरपीएफ के विभिन्न कार्यालयों में 'रैंक पाइपिंग' समारोह आयोजित किया गया.
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब केंद्र सरकार ने इस वर्ष के प्रारंभ में सफाईकर्मियों, रसोइयों और जलवाहकों के मंत्रिस्तरीय संवर्ग में कार्यरत 2,600 कर्मियों को पदोन्नति देने को हरी झंडी दी थी. देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल के 85 साल के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब सबसे निचले स्तर के कर्मचारी जो असल में सीआरपीएफ की आवश्यक रीढ़ है, उन्हें नई रैंक दी गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ए डी सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जवानों की वर्दी पर रैंक लिखी और बल मुख्यालय में उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उन्हें बधाई दी.
महानिदेशक ने कहा कि सीआरपीएफ का प्रत्येक सदस्य, चाहे वह किसी भी पद पर हो, हमारे राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के हमारे मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह पहल इस बात को मान्यता देती है कि समर्पण और सेवा हमारी फोर्स के रग रग में है, उनके इसी जज्बे को सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि 217 कर्मियों को कांस्टेबल के पद से हेड कांस्टेबल के अगले उच्च पद पर पदोन्नत किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, इन कर्मियों को कभी पदोन्नत नहीं किया गया था. यही नहीं वे औसतन लगभग 30-35 वर्षों तक सेवा देने के बाद उसी पद पर सेवानिवृत्त हुए जिस पर उन्हें भर्ती किया गया था.
देश के प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में नामित लगभग 3.25 लाख कर्मियों वाला सीआरपीएफ मुख्य रूप से Left Wing Extremism (एलडब्ल्यूई) से निपटने, जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों और नॉर्थ ईस्ट में उग्रवाद-विरोधी अभियानों के तीन युद्ध क्षेत्रों में तैनात है.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










