
CrPC Section 52: आक्रामक हथियार को सीज करने की शक्ति देती है सीआरपीसी की धारा 52
AajTak
सीआरपीसी (CrPC) की धारा 52 (Section 52) में आक्रामक आयुधों का अभिग्रहण करने की शक्ति (Power to seize offensive weapons) के प्रावधान (provisions) के बारे में बताया गया है. तो चलिए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 52 क्या कहती है?
Code of Criminal Procedure: दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धाराओं (Sections) में अदालत (Court) और पुलिस (Police) के काम करने की प्रक्रिया(Process) के बारे में जानकारी (information) मिलती है. इसी प्रकार से सीआरपीसी (CrPC) की धारा 52 (Section 52) में आक्रामक आयुधों का अभिग्रहण करने की शक्ति (Power to seize offensive weapons) के प्रावधान (provisions) के बारे में बताया गया है. तो चलिए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 52 क्या कहती है?
सीआरपीसी की धारा 52 (CrPC Section 52) दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure) की धारा 52 (Section 52) में आक्रामक आयुधों (offensive weapons) का अभिग्रहण (seize) करने की शक्ति (Power) के बारे में प्रावधान (provisions) किए गए हैं. CrPC की धारा 52 के मुताबिक 'वह अधिकारी (officer) या अन्य व्यक्ति, जो इस संहिता के अधीन गिरफ्तारी करता है, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति (arrested person) से कोई आक्रामक आयुध (offensive armament), जो उसके शरीर पर हों, ले सकता है और ऐसे लिए गए सब आयुध (all ordnance) उस न्यायालय या अधिकारी (court or officer) को परिदत्त (delivered) करेगा, जिसके समक्ष वह अधिकारी या गिरफ्तार करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पेश करने के (to present in court) लिए इस संहिता द्वारा अपेक्षित है.'
इसे भी पढ़ें--- CrPC Section 51: गिरफ्तारी के बाद तलाशी से संबंधित है सीआरपीसी की धारा 51
क्या होती है सीआरपीसी (CrPC) सीआरपीसी (CRPC) अंग्रेजी का शब्द है. जिसकी फुल फॉर्म Code of Criminal Procedure (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर) होती है. इसे हिंदी में 'दंड प्रक्रिया संहिता' कहा जाता है. CrPC में 37 अध्याय (Chapter) हैं, जिनके अधीन कुल 484 धाराएं (Sections) मौजूद हैं. जब कोई अपराध होता है, तो हमेशा दो प्रक्रियाएं होती हैं, एक तो पुलिस अपराध (Crime) की जांच करने में अपनाती है, जो पीड़ित (Victim) से संबंधित होती है और दूसरी प्रक्रिया आरोपी (Accused) के संबंध में होती है. सीआरपीसी (CrPC) में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है.
1974 में लागू हुई थी CrPC सीआरपीसी के लिए 1973 में कानून (Law) पारित किया गया था. इसके बाद 1 अप्रैल 1974 से दंड प्रक्रिया संहिता यानी सीआरपीसी (CrPC) देश में लागू हो गई थी. तब से अब तक CrPC में कई बार संशोधन (Amendment) भी किए गए है.

BMC Mumbai Nagar Nigam Chunav Parinam 2026 Live Updates: देश की सबसे अमीर नगर पालिका, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनावी नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. मुंबई के भविष्य का फैसला 227 वार्डों के चुनावी अखाड़े में होना है, जहां 1.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतगणना सुबह 10 बजे शुरू हो गई है और दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि बीएमसी में कौन राज करेगा.

देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में लगी जंगल की आग ने स्थानीय सेब बागानों के साथ मकानों को भी भारी नुकसान पहुँचाया है. आग लगने से सेब के बगीचें पूरी तरह तबाह हो गए हैं जिससे प्रभावित किसानों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है. किसानों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजे की मांग की है ताकि वे अपनी खोई हुई फसल के नुकसान की भरपाई कर सकें.

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 69 वर्षीय मीनाक्षी आहुजा को साइबर ठगों ने नौ दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ के डर में रखा और 6.9 करोड़ रुपये की ठगी की. ठगों ने उन्हें धमकाया, किसी से संपर्क न करने को कहा और तीन RTGS ट्रांजेक्शन कराए. ठगी तब उजागर हुई जब ठगों ने सम्पर्क तोड़ दिया. FIR दर्ज कर बैंक खातों की जांच शुरू की गई है.

विभिन्न एग्जिट पोल्स ने मुंबई बीएमसी चुनावों में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) गठबंधन की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है. अब यह एग्जिट पोल्स कितने सही साबित हो पाते हैं, इसका पता अब से कुछ देर बाद चलेगा जब मतगणना शुरू होगी. मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी काउंटिंग सेंटर्स पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.









