
Cricketer Retirement: एक दिन में तीन स्टार प्लेयर्स ने लिया संन्यास, वर्ल्ड क्रिकेट में मची हलचल
AajTak
क्रिकेट के फैन्स के लिए सोमवार (18 जुलाई) का दिन हैरान करने वाला रहा. 3 बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटर्स ने इस दिन संन्यास का ऐलान किया और हर किसी को हैरान कर दिया. कौन हैं ये स्टार्स, जानिए...
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज़ खत्म हुई तो क्रिकेट फैन्स को झटके पर झटका लगा. एक ही दिन में वर्ल्ड क्रिकेट के तीन बड़े नामों ने इंटरनेशनल क्रिकेट या किसी एक फॉर्मेट से विदाई लेने का ऐलान कर दिया. बेन स्टोक्स, लेंडल सिमंस, दिनेश रामदीन ने इस ऐलान से क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया.
बेन स्टोक्स ने वनडे से लिया संन्यास
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बने बेन स्टोक्स ने ना सिर्फ अपनी टीम बल्कि फैन्स को भी हैरान किया. कुछ दिन पहले ही बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी, उनकी अगुवाई में टीम जीत रही थी. इधर वनडे में भी वह एक बड़े प्लेयर हैं, लेकिन अचानक वनडे से संन्यास का फैसला सबकी उम्मीद से परे था.
बेन स्टोक्स ने कुल 104 वनडे मैच खेले, इसमें 2919 रन और 3 शतक शामिल हैं. बेन स्टोक्स का औसत करीब 40 का है, जबकि वह 74 विकेट भी ले चुके हैं. बेन स्टोक्स ने अपने संन्यास के बयान में लिखा है कि आज के वक्त में तीनों फॉर्मेट खेलना संभव नहीं है.
वेस्टइंडीज़ के दो बड़े नामों ने चौंकाया
भारत को अभी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ही वनडे-टी20 सीरीज़ खेलनी है, लेकिन उससे पहले ही दो बड़े सितारों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. लेंडल सिमंस जो कि वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की बात कही.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












