
Covid सेंटर में न घुसें बंदर, इसलिए तैनात किए गए नकली लंगूर
AajTak
बंदरों के खतरे का मुकाबला करने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. 500 बिस्तरों वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी ब्यास, छतरपुर, नई दिल्ली में लंगूरों के कट आउट लगाए हैं, जिससे बंदर अंदर न आ सकें.
दिल्ली के कई इलाकों में बंदरों ने कहर बरपा रखा है. उत्पाती बंदर घरों की छत पर सूख रहे कपड़ों को फाड़ने और खाने-पीने की चीजें हाथों से झपटकर ले जाते है, लोगों को इस परेशानी से रोज दो चार होना पड़ता है. साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में बंदरों की तादाद काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब इन बंदरों के खतरे का मुकाबला करने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. 500 बिस्तरों वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी ब्यास, छतरपुर, नई दिल्ली में लंगूरों के कट आउट लगाए हैं, जिससे बंदर अंदर न आ सकें. छतरपुर इलाके में बने आईटीबीपी कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यहां पर करीब पांच सौ से ज्यादा मरीजों की देखभाल की व्यवस्था है. बंदरों का समूह इस केंद्र के इर्द गिर्द घूमता है और कभी-कभी केंद्र में काम करने वाले वॉलियंटर्स के लिए मुश्किलें पैदा करता है.More Related News

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












