
Chris Cairns : चलने लगे क्रिस केयर्न्स... इस धाकड़ ऑलराउंडर ने शेयर किया अपना वीडियो
AajTak
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स ने एक गंभीर बीमारी के इलाज से गुजरने के बाद पूरी तरह से ठीक होने की तरफ अपने कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को क्रिस केयर्न्स ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया.
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स ने एक गंभीर बीमारी के इलाज से गुजरने के बाद पूरी तरह से ठीक होने की तरफ अपने कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को क्रिस केयर्न्स ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वह बैसाखियों के सहारे धीरे-धीरे कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं. क्रिस केयर्न्स इस वीडियो में एक एसिस्टेंट की देखरेख में चलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले ही क्रिस के कमर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था. It ain’t pretty, but it’s progress. Working hard since I got back from Xmas break. Not in danger of winning any Olympic medals just yet, but good to be standing tall and heading in the right direction. #notdoneyet #babysteps #spinalstroke #aorticdissection #survivor pic.twitter.com/kRAQC88Gr4

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












