
ChatGPT मेकर OpenAI ने किया कमाल, पेश किया Sora, बदल जाएगा वीडियो बनाने का तरीका
AajTak
OpenAI Sora Launch: OpenAI ने अपना नया प्लेटफॉर्म पेश कर दिया है, जो वीडियो जनरेट कर सकता है. कंपनी ने ChatGPT, Dall-E के बाद अब Sora को पेश किया है. इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो जनरेट करने के लिए आपको सिर्फ टेक्स्ट लिखना होगा. टेक्स्ट लिखने के कुछ ही वक्त में ये प्लेटफॉर्म आपको वीडियो जनरेट कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने नया AI मॉडल पेश किया है. जहां अब तक आपने ChatGPT को स्क्रिप्ट लिखते और Dall-E को फोटोज क्रिएट करते हुए देखा है, ये टूल AI की कहानी को आगे बढ़ाता है. हम बात कर रहे हैं OpenAI Sora की, जिसकी मदद से आप वीडियो जनरेट कर सकते हैं.
इन वीडियोज को क्रिएट करने के लिए आपको फोटोज या क्लिप्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. आइए जानते हैं OpenAI Sora की खास बातें.
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखकर इस नए टूल को रिवील किया है. Google और Meta भी इस तरह की टेक्नोलॉजी पहले दिखा चुके हैं, लेकिन OpenAI ने क्वालिटी के मामले में काफी ज्यादा काम किया है.
यह भी पढ़ें: Microsoft गूगल सर्च के साथ वही करने वाला है जो Yahoo ने गूगल के साथ किया, सीक्रेट प्रोजेक्ट की पूरी कहानी
कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट https://openai.com/sora भी जारी कर दी है, जिस पर जाकर आप इसके बारे में डिटेल्स चेक कर सकते हैं. Sora के बारे में बताते हुए Sam Altman ने लिखा, 'ये हमारा वीडियो जनरेटिव मॉडल Sora है, आज हम इसकी शुरुआत रेड टीम के साथ कर रहे हैं और चुनिंदा क्रिएटर्स को इसका एक्सेस ऑफर कर रहे हैं.'
इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया है. सैम ने इस पोस्ट के बाद यूजर्स को कुछ कैप्शन का रिप्लाई करने के लिए कहा, जिनका वीडियो वो चाहते हैं.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











