
ChatGPT मेकर OpenAI ने किया कमाल, पेश किया Sora, बदल जाएगा वीडियो बनाने का तरीका
AajTak
OpenAI Sora Launch: OpenAI ने अपना नया प्लेटफॉर्म पेश कर दिया है, जो वीडियो जनरेट कर सकता है. कंपनी ने ChatGPT, Dall-E के बाद अब Sora को पेश किया है. इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो जनरेट करने के लिए आपको सिर्फ टेक्स्ट लिखना होगा. टेक्स्ट लिखने के कुछ ही वक्त में ये प्लेटफॉर्म आपको वीडियो जनरेट कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने नया AI मॉडल पेश किया है. जहां अब तक आपने ChatGPT को स्क्रिप्ट लिखते और Dall-E को फोटोज क्रिएट करते हुए देखा है, ये टूल AI की कहानी को आगे बढ़ाता है. हम बात कर रहे हैं OpenAI Sora की, जिसकी मदद से आप वीडियो जनरेट कर सकते हैं.
इन वीडियोज को क्रिएट करने के लिए आपको फोटोज या क्लिप्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. आइए जानते हैं OpenAI Sora की खास बातें.
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखकर इस नए टूल को रिवील किया है. Google और Meta भी इस तरह की टेक्नोलॉजी पहले दिखा चुके हैं, लेकिन OpenAI ने क्वालिटी के मामले में काफी ज्यादा काम किया है.
यह भी पढ़ें: Microsoft गूगल सर्च के साथ वही करने वाला है जो Yahoo ने गूगल के साथ किया, सीक्रेट प्रोजेक्ट की पूरी कहानी
कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट https://openai.com/sora भी जारी कर दी है, जिस पर जाकर आप इसके बारे में डिटेल्स चेक कर सकते हैं. Sora के बारे में बताते हुए Sam Altman ने लिखा, 'ये हमारा वीडियो जनरेटिव मॉडल Sora है, आज हम इसकी शुरुआत रेड टीम के साथ कर रहे हैं और चुनिंदा क्रिएटर्स को इसका एक्सेस ऑफर कर रहे हैं.'
इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया है. सैम ने इस पोस्ट के बाद यूजर्स को कुछ कैप्शन का रिप्लाई करने के लिए कहा, जिनका वीडियो वो चाहते हैं.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










