
Chamika Karunaratne: स्टार क्रिकेटर को भारी पड़ा 'अनुशासन' तोड़ना, एक साल के लिए हुआ सस्पेंड, भरने पड़ेंगे लाखों रुपये
AajTak
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए चमिका करुणारत्ने को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से एक साल के लिए निलंबित कर दिया. बोर्ड की कार्यकारी समिति ने तीन सदस्यीय पैनल की ओर से की गई अनुशासनात्मक जांच के बाद यह सजा सुनाई. हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में भी करुणारत्ने टीम का पार्ट थे.
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने स्टार ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. 26 साल के चमिका करुणारत्ने को बोर्ड ने टी20 विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन करने के चलते क्रिकेट के सभी प्रारूपों से एक साल के लिए निलंबित कर दिया. एसएलसी की कार्यकारी समिति ने तीन सदस्यीय पैनल द्वारा की गई अनुशासनात्मक जांच के बाद यह सजा सुनाई है.
एसएलसी ने अपने बयान में कहा, 'चमिका करुणारत्ने के उल्लंघनों की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति ने एसएलसी की कार्यकारी समिति से सिफारिश की थी कि खिलाड़ी को कड़ी चेतावनी दी जाए कि वह आगे से ऐसा ना करे. इसके साथ ही ऐसी सजा दी जाए जिसका ज्यादा प्रभाव उसके क्रिकेट करियर पर ना पड़े.'
जुर्माने के तौर पर भड़ने होगे इतने रुपये
बोर्ड ने आगे कहा, 'ऐसे में उक्त निष्कर्षों और जांच पैनल की सिफारिशों के बाद कार्यकारी समिति ने क्रिकेट के सभी रूपों में भाग लेने से एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा करुणारत्ने के खिलाफ 5000 अमेरिकी डॉलर (4.08 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में चमिका करुणारत्ने ने सात मैचों में कुल तीन विकेट चटकाए थे. चमिका करुणारत्ने ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है.
ऐसा है करुणारत्ने का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
26 साल के चमिका करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए एक टेस्ट, 18 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैच में करुणाकरत्ने ने 22 रन बनाने के अलावा एक विकेट लिया है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो करुणारत्ने ने 34.18 की औसत से 376 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहे. जबकि टी20 इंटरनेशनल में करुणारत्ने के नाम पर 15.11 के एवरेज से 257 रन दर्ज हैं. चमिका करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए वनडे में 16 और टी20 इंटरनेशनल में 21 विकेट चटकाए हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











