
Cameron Green: ऑक्शन में करोड़ों में बिका था ये प्लेयर, अब इंजरी ना कर दे IPL से बाहर!
AajTak
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई थी. सैम कुरेन सबसे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए थे जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. कैमरन ग्रीन भी ज्यादा पीछे नहीं थे और उन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब ग्रीन को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है.
आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में हुई थी. ग्रैंड हयात होटल में हुई इस नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी इन खिलाड़ियों में शामिल थे. ग्रीन को मु्ंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके साथ ही कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. आपको बता दें कि सैम कुरेन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
ग्रीन को करानी होगी सर्जरी
अब कैमरन ग्रीन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जो मुंबई इंडियंस की टेंशन को बढ़ा सकता है. दरअसल कैमरन ग्रीन को दाहिने हाथ के फिंगर में फ्रैक्चर हो गया था जिसकी अब सर्जरी होगी. हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक ग्रीन के भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले फिट हो जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही कैमरन ग्रीन के टीममेट मिचेल अंगुली में ही चोट के चलते अधिक लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं.
मिचेल स्टार्क को भी लगी है चोट
ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है. कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. cricket.com.au की एक रिपोर्ट के अनुसार दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका पर पारी और 182 रन की जीत के बाद कैमरन ग्रीन ने एक विशेषज्ञ से सलाह ली जिन्होंने ऑपरेशन करवाने को कहा है.
क्लिक करें- पाकिस्तान टीम की फिर हुई फजीहत... बाबर की जगह कप्तानी करने लगे रिजवान

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











