
Buy New or Old Car: पुरानी कार लीजिए... ये फायदा कोई नहीं बताएगा, नई खरीदकर दिखावा मत कीजिए!
AajTak
Benefits of Old Car: अगर आपकी सैलरी 1 लाख रुपये के आसपास है, तो आपको 7-10 लाख रुपये तक की कार खरीदनी चाहिए. आप 7 लाख की कार लेते हैं तो उसके लिए करीब 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट (Down Payment) करना होगा.
राकेश का कहना है कि अब नौकरी मिल गई है तो सबसे पहले कार खरीद लेते हैं, सैलरी तो हर महीने आती ही है, उसी में से EMI कट जाएगी. राकेश का तर्क है कि 4-5 साल में EMI खत्म हो जाएगी, फिर पूरी तरह से कार अपनी हो जाएगी. लेकिन अगर आपने भी राकेश की तरह सोचकर कार खरीदी है, या फिर जॉब पकड़ते ही सबसे पहले कार खरीदने का प्लान है तो ठहरिये, नौकरी पकड़ते ही सबसे पहले कार खरीदने का फैसला वित्तीय तौर पर गलत साबित हो सकता है, और आप कर्जजाल में फंस सकते हैं.
राकेश के तरह हमारे देश में लाखों लोग हैं, जिन्होंने बिना सोचे-समझे कार खरीद ली. जबकि उनके लिए ये जरूरी नहीं थी. दरअसल, अधिकतर लोग स्टेटस सिंबल (Status Symbol) के लिए कार खरीद लेते हैं. क्योंकि पड़ोसी के पास लग्जरी कार है, साथ काम करने वाले के पास भी अपनी कार है, तो हमारे पास भी होनी चाहिए, और फिर वो कार खरीद डालते हैं. वे ये नहीं सोचते कि हाथी खरीदना आसान है, लेकिन उसे पालना मुश्किल काम है.
आज हम आपको बताते हैं कि कब आपको कार खरीदनी चाहिए? कार खरीदने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए? कितनी कीमत की कार खरीदनी चाहिए? और सबसे अहम फैसला कार नई (New Car) लेनी चाहिए या फिर पुरानी (Used Car)?
कब खरीदनी चाहिए कार? अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हैं तो वहां आसानी से कैब की सुविधा उपलब्ध है. तो नौकरी पकड़ते ही बिल्कुल ही नई कार न खरीदें. हालांकि अगर आपने कार लेने का फैसला कर लिया है तो फिर बजट के हिसाब (Financial values) से आगे बढ़ना चाहिए. अक्सर लोग बिना फैसले कार खरीद लेते हैं, फिर EMI भरते-भरते परेशान हो जाते हैं. कार की EMI आपकी सैलरी का 7 से 10 फीसदी हिस्सा होना चाहिए, क्योंकि सैलरी का बड़ा हिस्सा रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सेविंग में जाता है. ऐसे में अर्थशास्त्र के नजरिये से कुल आय का अधिकतम 10 फीसदी हिस्सा ही कार की किस्तों पर खर्च कर सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपकी सैलरी 1 लाख रुपये के आसपास है, तो आपको 7-10 लाख रुपये तक की कार खरीदनी चाहिए. आप 7 लाख की कार लेते हैं तो उसके लिए करीब 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट (Down Payment) करना होगा. बाकी 6 लाख रुपये EMI कंवर्ट हो जाएगी. सामान्यतौर पर लोग Car Loan 5 या 7 साल के लिए लेते हैं. हम यहां 5 साल की अवधि को लेकर आगे बढ़ते हैं.
फिलहाल कार लोन पर ब्याज साढ़े 8 फीसदी मानकर चलते हैं. ऐसे में 6 लाख रुपये के लोन पर 5 साल के लिए 8.50 फीसदी ब्याज के हिसाब से ईएमआई (EMI) 13,310 रुपये की होगी. यानी हर महीने 13,310 रुपये की EMI भरनी होगी. ग्राहक को 5 साल में कुल 7,38,595 रुपये भुगतान करने होंगे, जिसमें ब्याज का हिस्सा 1,38,595 रुपये होगा.
हर महीने 13,310 रुपये की EMI भरने के लिए आपकी सैलरी कम से कम एक 1 लाख रुपये मंथली होनी चाहिए. क्योंकि नियम कहता है कि सैलरी का 7-10 फीसदी हिस्सा ही कार लोन के तौर पर इस्तेमाल होना चाहिए. आइए 7 लाख रुपये की नई कार को खरीदने के लिए फॉर्मूले को समझते हैं...

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










