
Big Fuel Tank Cars: दिल्ली में करें स्टार्ट, नेपाल में जाकर रुकेगी कार, बीच में तेल भरवाने की जरूरत नहीं
AajTak
हैचबैक और सेडान कारों (Sedan Cars) की तुलना में देखें तो एसयूवी कारें माइलेज (Mileage) कम देती हैं, लेकिन इसकी भरपाई बड़े टैंक से हो जाती है. इनमें से कई एसयूवी ऐसी हैं, जो एक बार टंकी फुल करवाने के बाद 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती हैं.
भारतीय कार बाजार (Indian Car Market) में धीरे-धीरे ट्रेंड में बदलाव आ रहा है. पहले भारतीय बाजार में छोटी कारें खासकर हैचबैक (Hatchback Cras) अधिक पसंद की जाती थीं. पिछले कुछ सालों में इसमें बदलाव आया है और अब एसयूवी (SUV) का क्रेज बढ़ा है. एसयूवी की डिमांड (SUV Demand) बढ़ने की कई वजहें हैं. देश में नए मिडिल क्लास (Middle Class) के उभार के साथ ही लोग बेहतर लैंड क्लियरेंस (Land Clearance) और बोल्ड लुक (Bold Look) वाली गाड़ियां पसंद करने लगे हैं. इसके अलावा लॉन्ग रोड ट्रिप के चलते भी लोग एसयूवी को तरजीह दे रहे हैं, क्योंकि इस सेगमेंट की कारों में ईंधन की टंकियां बड़ी होती हैं.
हैचबैक और सेडान कारों (Sedan Cars) की तुलना में देखें तो एसयूवी कारें माइलेज (Mileage) कम देती हैं, लेकिन इसकी भरपाई बड़े टैंक से हो जाती है. इनमें से कई एसयूवी ऐसी हैं, जो एक बार टंकी फुल करवाने के बाद 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती हैं. यानी इन कारों में आपने एक बार टंकी फुल करवा लिया तो आप दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) तक का सफर भी बिना रुके कर सकते हैं. आपको लौटते वक्त ही फिर से तेल भरवाने की जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं, ऐसी 05 कारों के बारे में, जो एक बार टंकी फुल करवाने के बाद 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर बिना रुके तय कर सकती हैं...
टाटा नेक्सन (Tata Nexon): टाटा मोटर्स की एसयूवी टाटा नेक्सन लॉन्च के बाद से ही काफी लोकप्रिय है. यह लगातार टॉप सेलिंग भारतीय कारों में से एक बनी हुई है. एसयूवी सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, वहीं ओवरऑल कार बाजार में यह पहला पायदान हासिल करने से चंद कदमों की दूरी पर है. टाटा की इस एसयूवी की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट में 44 लीटर की टंकी है. टाटा नेक्सन पेट्रोल 16 से 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इस तरह यह कार एक बार टंकी भराने पर 1,056 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है.
मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza): देश की सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को नया कलेवर दिया है. इसके नाम से विटारा हटाकर नए अपडेटेड वर्जन को बाजार में उतारा गया है. यह मारुति की पहली कार है, जिसमें फैक्ट्री फिटेड सनरूफ दिया गया है. मारुति सुजुकी ने इस कार में 48 लीटी की टंकी दी है. माइलेज के मामले में यह कार भी मारुति की अन्य कारों की तरह शानदार है और इसके दम पर मारुति ब्रेजा एक बार टंकी फुल कराने पर 1,166 किलोमीटर तक दौड़ सकती है.
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta): भारतीय बाजार में एसयूवी (SUV) की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने इसी साल मई महीने में क्रेटा का नया वर्जन लॉन्च किया है. क्रेटा पहले से ही हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. नए वर्जन में स्मार्ट पैनोरेमिक सनरूफ, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसके नाइट एडिशन में स्मार्ट पैनोरेमिक सनरूफ, ट्रायो बीम एलईडी हेडलैम्प्स और क्रीसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हुंडई क्रेटा की बात करें तो इसमें टंकी की कैपेसिटी 50 लीटर की है. यह कार एक बार टंकी फुल कराने पर 1,282 किलोमीटर तक चल सकती है.
निसान किक्स (Nissan Kicks): निसान की इस 5-सीटर एसयूवी के साथ कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया है. एक ऑप्शन में 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन है तो दूसरे ऑप्शन में 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन है. इस एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 4 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. इस कार की बात करें तो क्रेटा की तरह इसमें भी 50 लीटर की टंकी है. इसकी माइलेज क्रेटा की तुलना में कुछ कम है, लेकिन इसके बाद भी एक बार टंकी भरा लेने पर यह 1,022 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










