
Bhuvneshwar Kumar: 'मैं नहीं जानता बॉल स्विंग कैसे हो रही, पर मैं...', इंग्लैंड से जीत पर भुवनेश्वर कुमार
AajTak
टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए टी20 मैच में इंग्लैंड को 49 रनों से हराया. बॉलिंग में सबसे बड़े हीरो भुवनेश्वर कुमार साबित हुए, जिन्होंने तीन विकेट झटके.
Bhuvneshwar Kumar: मौजूदा क्रिकेट में बहुत कम गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से बेहतर बॉल को स्विंग करा पाते हैं. उन्होंने व्हॉइट कूकाबूरा बॉल से तीन दिन में दूसरी बार इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर क्रम को ढेर किया है. जीत के बाद भारत के तेज गेंदबाज भुवी को यह भी नहीं पता कि आखिर उनकी बॉल इतनी स्विंग कैसे हो रही है.
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में भारत को 2-0 अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद भुवनेश्वर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता (गेंद स्विंग क्यों कर रही है), क्योंकि मैं यहां कई बार आ चुका हूं और मैंने यहां पिछली जो कुछ सीरीज खेली हैं उनमें गेंद स्विंग नहीं कर रही थी.
भुवी ने कहा, इसी वजह से मैं भी हैरान था कि सफेद गेंद स्विंग कर रही है और लंबे समय तक स्विंग कर रही है, विशेषकर टी20 प्रारूप में. विकेट पर अधिक उछाल भी है. इसलिए हां, जब गेंद स्विंग करती है तो आप अधिक लुत्फ उठाते हो. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि इसे मैं स्विंग करा रहा हूं, परिस्थितियों के कारण ऐसा हो रहा है या फिर गेंद के कारण ऐसा है लेकिन हां, मुझे खुशी है कि गेंद स्विंग कर रही है.'
भारत के इस अनुभवी तेज गेंदबाज का मंत्र सामान्य-सा है, अगर गेंद स्विंग कर रही है तो वह आक्रमण करेंगे और विकेट चटकाने का प्रयास करेंगे. इस रणनीति पर अमल करते हुए भुवनेश्वर ने दो मैच में 25 रन देकर चार विकेट चटकाए.
अपने ऊपर कंट्रोल होना बेहद जरूरी
भुवनेश्वर ने शनिवार रात मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अगर गेंद स्विंग करती है, जो मेरा मजबूत पक्ष है, तो मैं आक्रमण करने का प्रयास करता हूं. सपाट पिचों पर बल्लेबाज आक्रमण करते हैं, वे वहां अपने शॉट खेलते हैं, लेकिन दो मैच में गेंद स्विंग हुई और मैं आक्रमण कर रहा था, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि अपने ऊपर नियंत्रण रखो.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











