
Ben Stokes, Ashes 2021: बेरंग रही बेन स्टोक्स की वापसी, तैयारियों पर उठे सवाल, कप्तान रूट का मिला साथ
AajTak
बेन स्टोक्स ने पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में स्टोक्स पूरी तरह से लय में नजर नहीं आ रहे थे. बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 12 ओवर गेंदबाजी की लेकिन बिना किसी सफलता के बेन स्टोक्स ने 5.41 की इकॉनमी से 65 रन खर्च कर दिए. दूसरी पारी में भी स्टोक्स बतौर बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे. स्टोक्स दूसरी पारी में 14 रन ही बना पाए.
जुलाई 2021 से क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की मैदान पर वापसी काफी निराशाजनक रही. लंबे अंतराल के बाद बेन स्टोक्स सीधा एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर उतरे थे. लगातार बायो-बबल में रहने की वजह से स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्रिकेट से एक लंबे ब्रेक का ऐलान किया था. Ready for the big one 🏏🏏 pic.twitter.com/dQdtCgsRx5

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












