
BCCI Election Update: इस दिग्गज को मिलेगी BCCI की कमान, जानें सौरव गांगुली-जय शाह का क्या होगा?
AajTak
बीसीसीआई में चुनावों का दौर शुरू हो गया है और 18 अक्टूबर तक नतीजे फाइनल हो जाएंगे. लेकिन माना जा रहा है कि इस बार बीसीसीआई की कमान पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी को मिल सकती है. जबकि सौरव गांगुली का बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष सफर अब यहीं खत्म होगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है. बोर्ड के अलग-अलग पदों पर चुनाव होना है, जिसके लिए मंगलवार को नामांकन किए जा रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि नतीजे निर्विरोध ही निकल जाएंगे. 1983 वर्ल्डकप की विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए बॉस होंगे और वह सौरव गांगुली की जगह लेंगे. उनके अलावा जय शाह सचिव पद पर बरकरार रहेंगे, जबकि आशीष शेलार कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे. सभी ने मंगलवार को नामांकन किया, निरंजन शाह का कहना है कि इन सभी के निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है. आशीष शेलार अगर कोषाध्यक्ष बनते हैं, तो वह महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो जाएंगे.
इन्हें मिलेगी आईपीएल की कमान बीसीसीआई के चुनाव में कुछ नाम चौंकाने वाले भी सामने आने की उम्मीद है. हालांकि, अरुण सिंह धूमल अब आईपीएल के नए चेयरमैन बन सकते हैं. जबकि राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष पद पर बरकरार रह सकते हैं. आपको बता दें कि अभी बीसीसीआई की कमान पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के हाथ में है, जबकि जय शाह सचिव पद पर हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में बीसीसीआई से जुड़े एक मामले में सुनवाई की थी, जिसके बाद चुनाव को लेकर रास्ता साफ हा था. सौरव गांगुली और जय शाह का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है, दोनों ने 2019 में यह पद संभाला था. आपको बता दें कि बीसीसीआई की गिनती दुनिया के सबसे मजबूत और अमीर क्रिकेट बोर्ड में होती है. पहले माना जा रहा था कि सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर एक्सटेंशन मिल सकता है, या फिर उन्हें आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामित किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसपर कोई नया अपडेट नहीं आया है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











