
BCCI Annual Contract List: टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, जडेजा-हार्दिक का प्रमोशन, KL राहुल को लगा झटका
AajTak
बीसीसीआई ने 2022-23 सत्र के लिए भारतीय खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रमोशन हुआ है और उन्हें ग्रेड A+ में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 2022-23 सीजन के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रमोशन हुआ है और अब वह ग्रेड A+ में आ गए है. वहीं केएल राहुल को ग्रेड A से ग्रेड B में डिमोट कर दिया गया है. बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी है.
ग्रेड A+ में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और इंजरी का सामना कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी जगह बरकरार रखी है. अब रवींद्र जडेजा के आ जाने से इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों की संख्या चार हो गई है. इन चारों खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के दौरान 7 करोड़ रुपये हासिल होंगे.
NEWS 🚨- BCCI announces annual player retainership 2022-23 - Team India (Senior Men). More details here - https://t.co/kjK4KxoDdK #TeamIndia
हार्दिक-अक्षर का भी हुआ प्रमोशन
हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को ग्रेड A में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल पहले ग्रेड B और हार्दिक पंड्या ग्रेड C में थे, लेकिन अब उनका प्रमोशन हुआ है. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ग्रेड B का हिस्सा हैं. शुभमन गिल की भी अबकी बार पदोन्नति हुई हैं.
ग्रेड B में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये मिलने जा रहे हैं. उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ग्रेड C का हिस्सा हैं और उन्हें एक करोड़ रुपये मिलेंगे. भरत, ईशान किशन और अर्शदीप सिंह को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिली है.

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











