
Babar Azam Virat Kohli: 'बाबर आजम अपनी तुलना विराट कोहली से करता है, उससे कोई गेंदबाज नहीं डरता', पाकिस्तानी प्लेयर इमाम उल हक ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज
AajTak
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने बाबर आजम को लेकर तीखी टिप्पणी की. उनके साथ ही बाबर के साथी प्लेयर इमाम उल हक ने भी ड्रेसिंग रूम की बातों का खुलासा करते हुए बाबर को लेकर तीखी टिप्पणी की. इमाम ने बताया कि बाबर से कोई गेंदबाज नहीं डरता है...
Babar Azam Virat Kohli: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की हमेशा ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना होती रहती है. मगर अब भी कोहली की कुछ ऐसी चीजें हैं, जो बाबर में नहीं आ सकीं. इनमें एक मैच फिनिश करके टीम को जिताना भी शामिल है. यह बात हम नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी और बाबर के साथी खिलाड़ी इमाम उल हक ने कही है.
आफरीदी और इमाम पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी पर बात कर रहे थे. उनके साथ मिस्बाह उल हक भी मौजूद थे. इसी दौरान इमाम ने कहा कि बाबर अपनी तुलना कोहली से करता है. व मानता है कि इतनी क्रिकेट खेल चुका है, लेकिन अब तक कोहली की तरह डोमिनेंसी नहीं आई है. उससे कोई गेंदबाज भी नहीं डरते हैं.
आफरीदी ने कहा- बाबर ने खुद को साबित नहीं किया
आफरीदी ने कहा, 'बाबर आजम टीम को मैच नहीं जिता सकता, मगर एक एंड पर खड़े होकर दूसरे बल्लेबाजों को खिला जरूर सकता है. क्योंकि बाबर अपनी पारी को बनाने के लिए टाइम लेता है. इसमें कोई शक नहीं है कि वह वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर है. एक फिनिशिंग ही है, जो बाबर को विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की लीग में या रैंक में जाने से रोकती है. बतौर मैच विनर अब तक बाबर ने खुद को साबित नहीं किया. यही चीज उसकी क्लास में रुकावट बनी है.'
सेट होने पर भी बाबर से कोई गेंदबाज नहीं डरता है
इमाम उल हक ने समा टीवी पर कहा, 'जिस तरह से कोहली अपनी टीम के लिए मैच फिनिशर है और बॉलर्स पर हावी हो जाता है. उस तरह का काम अब तक बाबर नहीं कर सका है. मेरी इस पर बाबर से चर्चा होती है औऱ वह भी इस बात से समहत है. बाबर भी कहता है कि इतनी क्रिकेट खेल चुका हूं. डोमिनेंसी और आनी चाहिए.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











