
Babar Azam Pakistan Captaincy: 'आपसे कप्तानी छीनी जाएगी...', पत्रकार ने सबके सामने पूछा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से सवाल
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में टीम लगातार अपने घर में टेस्ट मैच हारती जा रही है. हाल ही में इंग्लैंड टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ रहे. सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने बाबर से कप्तानी छीनने को लेकर सवाल किया..
Babar Azam Pakistan Captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों काफी ज्यादा आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम लगातार अपने घर में टेस्ट मैच हारती जा रही है. हाल ही में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए टेस्ट सीरीज में हराया.
अब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेली, दोनों मैच ड्रॉ ही रहे. पाकिस्तान टीम ने अपने घर में आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 को जीता था. इसके बाद से टीम अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने पूछा ये सवाल
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सरेआम बाबर आजम से ऐसा सवाल कर लिया, जिसे सुनकर पाकिस्तानी कप्तान हक्का बक्का रह गए. पत्रकार ने बाबर से पूछा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि आपकी अपनी टीम पर गिरफ्त कमजोरी होती जा रही है. आपका अपनी टीम में दोस्ती यारी का सिलसिला खत्म होता जा रहा है.'
पत्रकार ने पूछा, 'जब से शाहिद आफरीदी (चीफ सेलेक्टर) टीम में आए हैं. उन्होंने पहली विकेट उड़ाई है. उपकप्तान मोहम्मद रिजवान को बाहर किया. वनडे में नया आ गया है शान मसूद. अब ऐसा कहा जा रहा है कि टेस्ट की कप्तानी भी आप से जल्द छीनी जानी है. क्या कहेंगे आप?'
बाबर आजम ने दिया करारा जवाब

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











