
Australia Test squad for India Series: कंगारू टीम स्पिनरों के दम पर आएगी भारत, टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड घोषित
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे पर फरवरी से मार्च के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. इसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दौरे का आगाज 9 फरवरी को नागपुर टेस्ट मैच के साथ होना है...
Australia Test squad for India Series: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला है. अनुभवी स्पिनर एडम जम्पा को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह युवा प्लेयर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में जगह दी गई है.
मर्फी को फर्स्ट क्लास क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया-ए और प्रेसिडेंट इलेवन में शानदार प्रदर्शन करने के चलते टीम में जगह मिली है. मर्फी के साथ टीम में बतौर स्पिनर एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन और नाथन लियोन भी शामिल हैं.
कैमरन ग्रीन फिट होकर टीम में लौटे
कैमरन ग्रीन के मामले में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर है. उंगली में फ्रैक्चर के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर रहे ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत दौरे से पहले ठीक हो गए हैं. उन्हें भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. हाल ही में कप्तान पैट कमिंस ने ग्रीन को लेकर कहा था, 'ग्रीन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है जिससे तीन तेज गेंदबाजों को उतारने की सहूलियत मिल जाती है.'
पैट कमिंस ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद कहा था, 'यह बड़ी सीरीज (भारत के खिलाफ) है और हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं. एगर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और वह भारत जरूर जाएंगे. हमने उसे ट्रायल के लिए टीम में नहीं रखा था. भारत की विकेट अलग है और वहां ऐसे गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होते हैं.
🚨 JUST IN: Australia have announced their 18-player Test squad for the crucial #WTC23 series against India starting in February. Full squad ⬇️https://t.co/QmKO5DFVdO

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











