
Asia Cup 2023 Najam Sethi: पाकिस्तान ने दी भारत को धमकी, एशिया कप खेलने आए टीम इंडिया नहीं तो...
AajTak
नजम सेठी ने कहा कि अगर एशिया कप में भारतीय टीम के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होते हैं, तो पाकिस्तान भी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा और अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.
एशिया कप 2023 को लेकर बयानों का दौर जारी है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी ने एशिया कप को लेकर बयान दिया है. नजम सेठी ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान आकर एशिया कप में खेलना चाहिए. अगर भारत पाकिस्तान नहीं आना चाहता है तो उसे हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने चाहिए.
एशिया कप के वेन्यू पर अबतक फैसला नहीं
नजम सेठी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर एशिया कप में भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होते हैं, तो पाकिस्तान भी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा और अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. इसके चलते सितंबर में होने वाले एशिया कप के वेन्यू और शेड्यूल पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.
क्लिक करें- दिल्ली कैपिटल्स को मिली सातवीं हार, क्या खिताबी रेस से हुई बाहर? जानें प्लेऑफ का समीकरण
नजम सेठी ने कहा, 'अगर भारत पाकिस्तान में खेलने में सक्षम नहीं है, तो ठीक है. पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर भारत से खेलेगा. बाकी टीमें पाकिस्तान में खेल सकती हैं क्योंकि पाकिस्तान ने हाल में काफी मैचों की मेजबानी की है. हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड जैसी टीमें पाकिस्तान में आकर खेली हैं. सुरक्षा कोई समस्या नहीं है.'
15 अक्टूबर को होगा भारत-PAK मैच?

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











