
Asia Cup 2023 Matches Rescheduled: एशिया कप से बड़ी खबर, कोलंबो में होने वाले मुकाबले इस स्टेडियम में होंगे शिफ्ट! जानिए वजह
AajTak
क्रिकेट फैन्स के लिए एशिया कप 2023 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फाइनल समेत सुपर-4 स्टेज के सभी मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होने हैं. मगर खबर आ रही है कि अब यह मैच शिफ्ट हो सकते हैं. इन मुकाबलों को पल्लेकेल या दांबुला में शिफ्ट किया जा सकता है...
Asia Cup 2023 Matches Rescheduled: एशिया कप 2023 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीच टूर्नामेंट में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एक बड़ा फैसला ले सकता है. वो श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले सुपर-4 स्टेज के सभी मुकाबलों को पल्लेकेल में शिफ्ट कर सकता है.
मैचों को शिफ्ट करने के लिए दांबुला वेन्यू पर भी विचार किया जा रहा है. मगर पल्लेकेल में शिफ्ट होने की संभावना ज्यादा बताई जा रही है. बता दें कि कोलंबो में इस समय काफी तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक यहां लगातार बारिश होगी. यही कारण है कि एसीसी ने कोलंबो के सारे मुकाबले शिफ्ट करने का फैसला किया है.
फाइनल समेत सुपर-4 के सभी मैच कोलंबो में होने हैं
बता दें कि इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसके तहत मेजबान पाकिस्तान में 4 मैच होने हैं. जबकि फाइनल समेत 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.
अब तक ग्रुप स्टेज में 4 मुकाबले हुए हैं. अभी इस राउंड में 2 मैच और होने हैं. ग्रुप स्टेज का कोई भी मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में नहीं खेला जाना है.
जबकि फाइनल समेत सुपर-4 स्टेज के सभी मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाने हैं. मगर श्रीलंका की राजधानी में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. बारिश के कारण मैचों के धुलने की आशंका काफी ज्यादा है. इसी के मद्देनजर एसीसी सुपर-4 के सभी मैच कोलंबो से पल्लेकेल या दांबुला में शिफ्ट कर सकता है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











