
Arun Govil Election Affidavit: TV के राम कितने धनवान? चुनावी पर्चे में खुद बताया... क्या-क्या है उनके पास, पत्नी भी करोड़पति!
AajTak
Arun Govil Net Worth: अरुण गोविल के पास 375000 रुपये कैश है, जबकि बैंक अकाउंट में 10,34,9071 रुपये जमा हैं. वहीं अरुण गोविल ने शेयर बाजार में 1.22 करोड़ रुपये और म्यूचुअल फंड में 16.51 लाख रुपये का निवेश किया है.
भाजपा (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेरठ सीट से 'रामायण' सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) को टिकट दिया है. आज अरुण गोविल ने नामांकन फाइल कर दिया है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और साथ ही कई दिग्गज चेहरे नजर आए. चुनावी हलफनामें में अरुण गोविल ने अपनी संपत्ति (Arun Govil Net Worth) के बारे में जानकारी दी है.
रामानंद सागर के निर्देशन में बनी टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान राम का किरदान निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) के बारे में कौन नहीं जानता होगा? अरुण गोविल का जन्म मेरठ जिले में 12 जनवरी 1958 को हुआ था, लेकिन उनका बचपन शाहजहांपुर में बीता. इन्होंने 'रामायण' के अलावा कई अन्य सीरियल और फिल्मों में काम किया है. लेकिन वे फेमस रामायण में राम के किरदार से हुए. अब वे राजनीति की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, जिसका पहला कदम आज पर्चा दाखिल करके बढ़ा दिया है.
करोड़ों के जमीन के मालिक अरुण गोविल अरुण गोविल के पास एक आवासीय प्लाट है, जो 13194 वर्ग फुट में फैला हुआ है. पूणे में स्थित इस प्लाट को अरुण गोविल ने 2010 में खरीदा था, जिसकी कीमत उस समय 45 लाख रुपये थे. लेकिन आज इसकी कीमत 4.25 करोड़ रुपये हो चुकी है. उनके पास एक ऑफिस साउथ वेस्ट में है, जो 1393 वर्ग फुट में है. इसे 2017 में 52 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन आज इसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपये हो चुका है.
शेयर बाजार में करोड़ों रुपये का निवेश अरुण गोविल के पास 375000 रुपये कैश है, जबकि बैंक अकाउंट में 10,34,9071 रुपये जमा हैं. वहीं अरुण गोविल ने शेयर बाजार (Stock Market) में 1.22 करोड़ रुपये और म्यूचुअल फंड में 16.51 लाख रुपये का निवेश किया है. इनके पास एक मार्सडीज कार 2022 मॉडल है, जिसकी कीमत 62,99,000 रुपये की है. अरुण के पास 220 ग्राम सोने के आभूषण है, जिनकी कीमत 10,93,291 रुपये है. अरुण गोविल के ऊपर Axis Bank से 14.6 लाख का कर्ज भी है.
पत्नी भी करोड़ों की मालकिन अरुण गोविल की पत्नी श्रीलेखा गोविल (Arun Govil Wife) के पास कैश 40,75,00 रुपये है और बैंक में 80,43,149 रुपये हैं और शेयर में 143,59,555 रुपये निवेशित हैं और अरुण कियेशन में 15,65,971 रुपये लगे हैं. श्रीलेखा गोविल के पास 600 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 32 लाख रुपये से ज्यादा है. अरुण की पत्नी के नाम अमरनाथ टॉवर्स अंधेरी वेस्ट मुंबई में 1127 वर्ग फुट का एक फ्लैट है. इस फ्लैट को 2001 में 49 लाख रुपये में खरीदा गया था, जिसकी वर्तमान वैल्यू 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वित्त वर्ष 2022-23 में इनकी पत्नी की आय 16.74 लाख रुपये तय की गई है.
अरुण की शुरुआती शिक्षा अरुण गोविल ने हाई स्कूल की पढ़ाई यूपी बोर्ड से राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ से 1966 में किया था. इसके बाद इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज सहारनपुर से 1968 में पूरा किया. आगरा विश्वविद्यालय से अरुण ने बीएससी की पढ़ाई साल 1972 में किया था. इनके पिता चाहते थे कि अरुण एक सरकारी नौकरी करें, लेकिन अरुण ने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.










