
Artificial intelligence in Cricket: क्रिकेट में अब AI की एंट्री, फुस्स क्रिकेटरों की होगी छुट्टी, पाकिस्तान ने की तैयारी
AajTak
Artificial intelligence in Cricket: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लंबे दौर से खराब प्रदर्शन से गुजर रही है, ऐसे में अब फुस्स क्रिकेटरों को टीम से हटाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सहारा लेगी.
How Artificial intelligence work in Cricket: AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) अब दुनिया में लोगों के काम में मदद कर रहा है, ऐसे में अब इस टूल की एंट्री क्रिकेट में भी हुई है. लंबे दौर से खराब प्रदर्शन प्रदर्शन से गुजर रही पाकिस्तानी टीम में अब क्रिकेट में आमूलचूल परिवर्तन किया जा रहा है. हाल में पाकिस्तान में 150 प्लेयर्स में 80 प्रतिशत AI के माध्यम से चुने गए हैं और 20 प्रतिशत पुराने पैटर्न से यानी मानव (सेलेक्टर्स) द्वारा...
कुल मिलाकर अपडेट यह है कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से पाकिस्तानी टीम का बेड़ापार होगा. इसका इस्तेमाल कर खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स की छुट्टी होगी. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्लान तैयार किया है.
यह पूरा प्लान PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी का है. बकौल नकवी, AI का उपयोग करके चैम्पियंस कप में खेलने वाले शानदार खिलाड़ियों को आंका जाएगा, इसके बाद उनकी पाकिस्तानी टीम में एंट्री होगी. वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टीम से बाहर कर दिए जाएंगे.
दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हाल में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. वहीं हाल में बांग्लादेश के खिलाफ हुए रावलपिंडी टेस्ट में भी पाकिस्तान को हार मिली थी. अब पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने जो AI सिस्टम क्रिकेट में लागू करने की बात कही है.
नकवी ने आगे कहा- चैंपियंस कप सितंबर में समाप्त होगा और फिर सभी के लिए रिकॉर्ड बनेंगे. जो भी प्रदर्शन नहीं कर रहा है, उसे तुरंत बदल दिया जाएगा. यह किसी की व्यक्तिगत राय और इच्छाओं पर निर्भर नहीं होना चाहिए.
इससे पूर्व PCB ने चैंपियंस कप में टीमों के मेंटर के रूप में अपने 5 टॉप क्रिकेटरों को नामित किया था. मोहसिन नकवी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से निर्णय की घोषणा की, जिसमें कहा गया कि मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस टूर्नामेंट में 5 टीमों के मेंटर होंगे और घरेलू क्रिकेटरों को उनके खेल के स्तर को बढ़ाने में मदद करेंगे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










