
Arthur Conan Doyle: शेरलॉक लिखने वाले सर आर्थर का क्रिकेट के साथ अनोखा कनेक्शन
AajTak
सर आर्थर कोनन डॉयल का जन्म 22 मई 1859 को एडिनबर्ग में हुआ था. यह आज स्कॉटलैंड की राजधानी है. आर्थर का निधन 7 जुलाई 1930 को हुआ था...
सर आर्थर कोनन डॉयल. शेरलॉक नाम के किरदार को रचने वाले राइटर. लिक्खाड़ होने के अलावा डॉक्टर भी थे और इसका पूरा असर शेरलॉक पर दिखाई भी पड़ता है. लेकिन आर्थर इस सब के अलावा एक क्रिकेट प्रेमी भी थे.
जब ये तय हो गया था कि वो लेखक के तौर पर 'सेटल' हो गए हैं और 'शेरलॉक को कुछ नहीं होगा', उन्होंने अपनी मेडिकल प्रैक्टिस बंद की, लिखना और क्रिकेट खेलना शुरू किया. कोनन डॉयल ने एक टीम से खेलना शुरू किया था जिसमें लेखक ही लेखक थे. उनके साथ पीटर पैन के कैरेक्टर को लिखने वाले जेम्स मैथ्यू बैरी, पीजी वोडहाउस खेलते थे.
1900 में आर्थर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा. एमसीसी की टीम में उन्हें जगह मिली. अपने फर्स्ट क्लास करियर में आर्थर ने लॉर्ड्स में 8 मैच खेले. और इन्हीं 8 मैचों में से शुरूआती एक मैच ने आर्थर को क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरी जगह बिठाया. आर्थर कोनन डॉयल ने डब्लू जी ग्रेस का विकेट लिया. ये आर्थर का एकमात्र फ़र्स्ट क्लास विकेट रहा.
आर्थर ने साल 1927 में एक डब्लू जी ग्रेस की याद में एक लेख लिखा. इसमें आर्थर ने लिखा: "जो उन्हें जानते थे, वो लॉर्ड्स के उस शानदार घास से लदे मैदान को बगैर उस महान खिलाड़ी को ज़हन में रखे नहीं देखेंगे. आप उन्हें कई तरीक़ों से देख सकते हैं. ज़्यादातर ऐसा दिखता है कि वो पवेलियन की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे हैं और लगभग 10 हज़ार लोग तालियां बजा रहे हैं.
लाल और पीली टोपी, भारी कंधे और वो मशहूर लम्बी दाढ़ी उस खुले दरवाज़े से बाहर निकलती दिख रही होती है. आप साफ़-साफ़ वो मौका भी देख सकते हैं जब वो विकेट की स्थिति से नाख़ुश थे और उन्हें एक ऐसी जगह दिख गयी थी जिसे रोलर ने मिस कर दिया था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











