
Arshdeep Singh: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कहर ढा सकता है यह बॉलर, सहवाग ने जहीर खान से की तुलना
AajTak
अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. अर्शदीप ने टीम के लिए डेथ ओवरों में कसी हुई बॉलिंग की.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रविवार को 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को पहली बार टीम में चुना गया.
अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की है. सहवाग ने अर्शदीप की तुलना जहीर खान और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों से की है.
सहवाग ने कही ये बात
सहवाग ने क्रिकबज से कहा 'अर्शदीप ने मुझे प्रभावित किया है क्योंकि वह पंजाब किंग्स के लिए आखिरी तीन ओवरों में से दो ओवर फेंक रहे थे. उनके पास भले ही इतने विकेट न हों, लेकिन उनका इकोनॉमी रेट काफी शानदार है. वह ऐसे गेंदबाज है जो नई गेंद से एक और स्लॉग ओवरों में दो ओवर फेंकते हैं.
सहवाग ने बताया, 'मैंने अपने समय में केवल जहीर खान और आशीष नेहरा को ऐसा करते देखा है. अब अर्शदीप सिंह के अलावा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ही ऐसा करते हैं. स्लॉग ओवरों में गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल काम है.'
चार करोड़ में रिटेन हुए थे अर्शदीप

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











