
Arshdeep Singh: 'आपको इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं...', नो-बॉल को लेकर अर्शदीप सिंह पर भड़के गौतम गंभीर
AajTak
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. अर्शदीप ने पांच नो-बॉल डाले जिसने मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अर्शदीप सिंह की बॉलिंग पर प्रतिक्रिया दी है. गंभीर ने कहा कि यदि कोई प्लेयर इंजरी के बाद आ रहा है तो उसे सीधे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना चाहिए.
टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की हार के पीछे की वजह उसके गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन था. भारतीय गेंदबाज इस दूसरे मुकाबले में आउट ऑफ टच दिखाई दिए. भारतीय गेंदबाजों ने जो सात नो-बॉल फेंके उसमें पांच अर्शदीप सिंह के नाम रहे.
गंभीर ने अर्शदीप सिंह को दी नसीहत
क्रिकेट विशेषज्ञ भी भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण 'नो बॉल' को दे रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद अर्शदीप की प्लेइंग इलेवन में सीधे वापसी उनके खराब गेंदबाजी का कारण थी. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'सात गेंदों की कल्पना कीजिए, यह 21 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी करने जैसा है. हर कोई खराब गेंद फेंकता है या खराब शॉट खेलता है, लेकिन यह लय हासिल करने के बारे में है.'
क्लिक करें- PAK क्रिकेटर ने आठ साल बाद लगाया शतक... तो रोने लगीं वाइफ, Video
तो आपको मैच नहीं खेलना चाहिए: गंभीर
गंभीर कहते हैं, 'यदि आप चोट के बाद आ रहे हैं तो आपको अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना चाहिए. आपको घरेलू क्रिकेट में जाना चाहिए और अपनी लय वापस पानी चाहिए क्योंकि नो-बॉल स्वीकार्य नहीं हैं. जो भी चोटिल हैं और लंबे समय से बाहर हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापस जाना होगा, 15-20 ओवर फेंकना होगा, फिर वापस आएं और अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलें. यह स्पष्ट रूप से देखा गया, जब अर्शदीप सिंह लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.'

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











