
Apple Vision हेडसेट का सस्ता वेरिएंट हो सकता है लॉन्च, फीचर्स में कंपनी कर सकती है कटौती
AajTak
Apple Vision Pro को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. अब इसका सस्ता वेरिएंट हमें देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसके अफोर्डेबल वर्जन पर काम कर रही है. हालांकि, कम कीमत के साथ इसमें फीचर्स भी कम होंगे. कंपनी कैमरों की संख्या समेत कुछ फीचर्स में कटौती कर सकती है. आइए जानते हैं कितने में ये लॉन्च हो सकता है.
Apple ने इस साल की शुरुआत में एक खास डिवाइस को पेश किया था. हम बात कर रहे हैं Apple Vision Pro की. ये डिवाइस कई मामलों में खास है, लेकिन आम लोगों तक इसे पहुचने में काफी वक्त लग सकता है. इसकी कई वजह हैं, जिसमें से एक कीमत भी है. सामान्य रूप से ऐपल के डिवाइस दूसरों के मुकाबले ज्यादा कीमत पर आते हैं.
ऐसे में Apple Vision Pro जैसे खास डिवाइसेस की कीमत तो काफी ज्यादा है. कंपनी संभवतः इस बात को समझ रही है और यही वजह है कि इसके एक सस्ते मॉडल पर भी काम चल रहा है.
हालांकि, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है. बल्कि Mark Gurman ने इस बारे में जानकारी साझा की हैं. इससे पहले भी एक बार चर्चा शुरू हुई थी कि कंपनी Apple Vision Pro के सस्ते मॉडल पर काम कर रही है. हालांकि, कुछ वक्त बाद इसका खंडन भी हुआ था, लेकिन अब ऐसा लगा रहा है कि कंपनी अफोर्डेबल वर्जन पर फोकस कर रही है.
ये भी पढ़ें- सेल से पहले सस्ता हुआ Apple MacBook Air M2, लगभग 30 हजार रुपये कम हुई कीमत
मार्क की मानें, तो कंपनी Vision Pro के नेक्स्ट वर्जन और एक सस्ते वर्जन पर काम कर रही है. कंपनी अपने कर्मचारियों को Vision Pro से ज्यादा एडवांस AR ग्लास से एक सस्ते हेडसेट की ओर मूव कर रही है.
Gurman की मानें, तो Apple इस हेडसेट की कीमत 1500 डॉलर (लगभग 1,24,900 रुपये) से 2500 डॉलर (लगभग 2,08,100 रुपये) के बीच रख सकता है. ये कीमत Vision Pro के मुकाबले काफी कम होगी. ऐपल ने इस डिवाइस को 3499 डॉलर (लगभग 2,91,400 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया था.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










