
Allah Mohammad IPL 2023 Auction: कौन हैं 15 साल के अल्लाह मोहम्मद? जिनका नाम ऑक्शन में आने से सनसनी मच गई
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के मिनी ऑक्शन की तारीख नज़दीक है. ऑक्शन लिस्ट में कुल 405 नाम सामने आए हैं, इनमें कई नाम ऐसे हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है. इन्हीं में से एक नाम 15 साल के अल्लाह मोहम्मद का है, जो अफगानिस्तान के स्पिनर हैं.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के खुमार के बीच क्रिकेट फैन्स के लिए भी बढ़िया अपडेट सामने आया है. इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के लिए मिनी ऑक्शन इसी महीने यानी 23 दिसंबर को होना है. बुधवार को सभी खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है, जिनका नाम ऑक्शन में शामिल है. इसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं, साथ ही एक नाम ऐसा भी है जिसपर हर किसी की नज़र गई है. अफगानिस्तान के 15 साल के अल्लाह मोहम्मद ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया है, उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. जब से उनका नाम सामने आया है, सोशल मीडिया पर उनके नाम का ही बज़ बना हुआ है और हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर इतनी कम उम्र का यह खिलाड़ी आईपीएल में दिग्गजों के सामने क्या कमाल दिखाएगा.
क्लिक करें: अजिंक्य रहाणे 50 लाख, बेन स्टोक्स 2 करोड़... ऑक्शन में किस दिग्गज का कितना बेस प्राइस कौन हैं अल्लाह मोहम्मद? सिर्फ 15 साल के अल्लाह मोहम्मद का जन्म 15 जुलाई 2007 को अफगानिस्तान में हुआ था. अल्लाह मोहम्मद इस साल आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं, उन्होंने बिग बैश लीग में भी अपना नाम दिया था लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. 6 फीट 2 इंच लंबे अल्लाह मोहम्मद ऑफ स्पिनर हैं जो अपनी फिरकी से विरोधी टीम को छकाने के इरादे से आईपीएल में आ रहे हैं. अफगानिस्तान के जुरमत इलाके से आने वाले अल्लाह मोहम्मद ने बतौर तेज गेंदबाज अपना करियर शुरू किया था, लेकिन अब वह स्पिनर बन गए हैं.
आईपीएल ऑक्शन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल अल्लाह मोहम्मद ने बताया था कि वह टेनिस बॉल से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, उसके बाद जब वह स्पिन बॉलिंग करने लगे तब उनका एक्शन भी अच्छा हुआ. अब वह प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. अफगानिस्तान का यह युवा स्पिनर टीम इंडिया के लीजेंड रविचंद्रन अश्विन को अपना हीरो मानता है. आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का मिनी ऑक्शन इस बार 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. कुल 405 खिलाड़ियों का नाम इस बार ऑक्शन में दिया गया है, इनमें से कुल 87 खिलाड़ियों को टीमें खरीद पाएंगी. आईपीएल की दस टीमों की नज़र बड़े-बड़े नाम अपने झोली में करने पर टिकी हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












