
Agni Chopra: 12वीं फेल फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा का धमाल... लगातार 4 शतक जड़कर रचा इतिहास
AajTak
12वीं फेल फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा रणजी ट्रॉफी में बल्ले से लगातार हिट हो रहे हैं. अग्नि ने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और आते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. उन्होंने मिजोरम के लिए खेलते हुए अपने शुरुआती 4 मुकाबलों में शतक लगाए हैं. इस तरह अग्नि ने रणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
Vidhu Vinod Chopra son Agni Chopra: बॉलीवुड में जाने-माने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा इस समय क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में खूब चर्चाओं में रही 12वीं फेल फिल्म भी विधु विनोद ने ही डायरेक्ट की थी. मगर इसी बीच उनके बेटे अग्नि भी रणजी ट्रॉफी में बल्ले से लगातार हिट हो रहे हैं.
अग्नि ने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और आते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. उन्होंने मिजोरम के लिए खेलते हुए अपने शुरुआती 4 मुकाबलों में शतक लगाए हैं. इस तरह अग्नि ने रणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
अग्नि की मां ने पोस्ट शेयर कर खुशी जताई
दरअसल, अग्नि रणजी ट्रॉफी में डेब्यू के साथ ही अपने शुरुआती 4 मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही अग्नि की मां और फिल्म क्रिटिक्स अनुपमा चोपड़ा ने भी एक पोस्ट कर गर्व जताया है.
25 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में अब तक 4 मैच खेले, जिसमें 95.87 के बेहतरीन औसत के साथ 767 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 111.80 का रहा है, जो शानदार है.
अग्नि का अब तक का 4 मैचों में प्रदर्शन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










