
AFG vs PAK 1st T20: अफगानिस्तान ने लिया एशिया कप की हार का बदला, पाकिस्तान को टी20 में हराकर रचा इतिहास
AajTak
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को टी20 मुकाबले में छह विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. शारजाह में खेल गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 20 ओवर्स में नौ विकेट सिर्फ 92 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 98 रन बनाकर मैच जीत लिया. मोहम्मद नबी को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में छह विकेट से हराकर सनसनी मचा दी है. शुक्रवार (24 मार्च) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में अफगानिस्ता ने 93 रनों के टारगेट को 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. अफगानिस्तान की टीम ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को मात दी है. दोनो ंटीमों के बीच इस सीरीज का अगला मुकाबला 26 मार्च को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा.
मोहम्मद नबी ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
मुकाबले में 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी काफी खराब रही और उसने पावरप्ले में ही 27 रनों पर तीन विकेट खो दिए. इस दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज (16), इब्राहिम जादरान (0) और गुलबदीन नायब कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. करीम जनत भी 7 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे स्कोर चार विकेट पर 45 रन हो गया. यहां से मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने 53 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. प्लेयर ऑफ द मैच रहे मोहम्मद नबी ने 33 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं नजीबुल्लाह ने दो चौकों की मदद से 17 रनों की नाबाद पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से इहसानुल्लाह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
This was the 𝓜𝓞𝓜𝓔𝓝𝓣! 👌 The President @MohammadNabi007 finished the job in some style to make history and win the game for Afghanistan. 🤩🔥#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/QPdMimCEdB
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद हैरिस (6) का विकेट गंवा दिया. अगले ओवर में अब्दुल्लाह शफीक भी बिना खाता खोले आउट हो गए जिससे पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 22 रन हो गया. इसके बाद टच में दिखाई दे रहे दूसरे ओपनर सैम अयूब (17) भी पावरप्ले की आखिरी गेंद पर चलते बने, जिसके चलते टीम का स्कोर तीन विकेट पर 39 रन हो चुका था. पाकिस्तान ने इसके बाद तीन रनों के भीतर तैयब ताहिर (16) और आजम खान (0) के विकेट भी गंवा दिए.
पांच विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी ट्रैक पर नहीं लौट पाई और उसने 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 92 रन बनाए. इमाद वसीम ने 32 गेंदों में 18 रन बनाए, वहीं कप्तान शादाब खान (12), सैम अयूब (17) और तैयब ताहिर (16) दोहरे अंकों में पहुंचने वाले बाकी के बल्लेबाज रहे. अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो खिलाड़ियों को चलता किया. जबकि कप्तान राशिद खान, अजमतुल्लाह और नवीन उल हक को एक-एक विकेट मिला.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










