
AFG vs PAK 1st T20: अफगानिस्तान ने लिया एशिया कप की हार का बदला, पाकिस्तान को टी20 में हराकर रचा इतिहास
AajTak
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को टी20 मुकाबले में छह विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. शारजाह में खेल गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 20 ओवर्स में नौ विकेट सिर्फ 92 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 98 रन बनाकर मैच जीत लिया. मोहम्मद नबी को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में छह विकेट से हराकर सनसनी मचा दी है. शुक्रवार (24 मार्च) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में अफगानिस्ता ने 93 रनों के टारगेट को 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. अफगानिस्तान की टीम ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को मात दी है. दोनो ंटीमों के बीच इस सीरीज का अगला मुकाबला 26 मार्च को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा.
मोहम्मद नबी ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
मुकाबले में 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी काफी खराब रही और उसने पावरप्ले में ही 27 रनों पर तीन विकेट खो दिए. इस दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज (16), इब्राहिम जादरान (0) और गुलबदीन नायब कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. करीम जनत भी 7 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे स्कोर चार विकेट पर 45 रन हो गया. यहां से मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने 53 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. प्लेयर ऑफ द मैच रहे मोहम्मद नबी ने 33 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं नजीबुल्लाह ने दो चौकों की मदद से 17 रनों की नाबाद पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से इहसानुल्लाह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
This was the 𝓜𝓞𝓜𝓔𝓝𝓣! 👌 The President @MohammadNabi007 finished the job in some style to make history and win the game for Afghanistan. 🤩🔥#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/QPdMimCEdB
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद हैरिस (6) का विकेट गंवा दिया. अगले ओवर में अब्दुल्लाह शफीक भी बिना खाता खोले आउट हो गए जिससे पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 22 रन हो गया. इसके बाद टच में दिखाई दे रहे दूसरे ओपनर सैम अयूब (17) भी पावरप्ले की आखिरी गेंद पर चलते बने, जिसके चलते टीम का स्कोर तीन विकेट पर 39 रन हो चुका था. पाकिस्तान ने इसके बाद तीन रनों के भीतर तैयब ताहिर (16) और आजम खान (0) के विकेट भी गंवा दिए.
पांच विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी ट्रैक पर नहीं लौट पाई और उसने 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 92 रन बनाए. इमाद वसीम ने 32 गेंदों में 18 रन बनाए, वहीं कप्तान शादाब खान (12), सैम अयूब (17) और तैयब ताहिर (16) दोहरे अंकों में पहुंचने वाले बाकी के बल्लेबाज रहे. अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो खिलाड़ियों को चलता किया. जबकि कप्तान राशिद खान, अजमतुल्लाह और नवीन उल हक को एक-एक विकेट मिला.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.







