
AC की तरह दीवार पर लग जाएगा रूम हीटर, इतने रुपये करने होंगे खर्च
AajTak
क्या हो अगर आपका रूम हीटर AC की तरह दीवार पर टंग जाए. शायद इसकी वजह से आपकी कई चुनौतियां कम हो जाएंगी. मसलन रूम हीटर की आदत लोगों को होती नहीं है. अचानक से रूम से एक हीटर के आ जाने से जगह कुछ कम सी लगने लगती है और कई मौकों पर लोग इससे टकरा भी जाते हैं.

Ubon Breakfast Maker Review: ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सेसरीज से आगे बढ़ते हुए Ubon ने होम अप्लायंस कैटेगरी में एंट्री कर ली है. इस कैटेगरी में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक Ubon ब्रेकफास्ट मेकर है. ये डिवाइस थ्री-इन-वन फीचर के साथ आता है. ये अकेला डिवाइस अवन, ग्रिलर और कॉफी मेकर तीनों का काम करता है.

सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look का टीजर जारी कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी 2026 को लेकर अपने प्लान को अनवील करेगी. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले हो रहा है, जिसमें ब्रांड अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर सकता है. इस इवेंट का एक टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.











