
Abu Dhabi T10 League: आदिल राशिद की शानदार हैट्रिक, शाहिद आफरीदी के क्लब में हुए शामिल, VIDEO
AajTak
अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में स्पिनर्स का जमकर जादू चल रहा है. इसी कड़ी में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद का भी जलवा देखने को मिला है. गुरुवार को लीग के 30वें मैच में दिल्ली बुल्स के लिए खेलते हुए राशिद ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया.
Abu Dhabi T10 League: अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में स्पिनर्स का जमकर जादू चल रहा है. इसी कड़ी में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद का भी जलवा देखने को मिला है. गुरुवार को लीग के 30वें मैच में दिल्ली बुल्स के लिए खेलते हुए राशिद ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया. राशिद का इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली बुल्स ने टीम अबु धाबी को 49 रनों की करारी शिकस्त दी. Three in Three! 🤩 Adil Rashid’s brilliant hat-trick was yesterday’s Play of the Day! 👏 Brought to you by @Wolf777news 🐺#AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/SF6GA2gZa4

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











