
8वीं तक पढ़े लड़के ने जुगाड़ से बनाया 'स्मार्ट चश्मा', पहले से खतरा भांप लेंगे दृष्टिहीन; महज इतनी है कीमत
AajTak
मध्य प्रदेश के खरगोन में 8वीं तक पढ़े 20 वर्षीय युवक अमन ने जुगाड़ से स्मार्ट चश्मा बनाया है. मात्र ₹500 की लागत वाला स्मार्ट चश्मा दृष्टिहीन दिव्यांगों की मदद करेगा. दृष्टिहीन दिव्यांग चश्मे के सेंसर से खतरा भांपकर सतर्क हो जाएंगे. बेरोजगार अमन ने पहले भी रोबोट तैयार कर प्रशंसा पा चुका है.
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. यह बात मध्य प्रदेश के 21 वर्षीय युवक अमन कालरा ने साबित कर दिखाई है. खरगोन जिले के छोटे से बांसवा गांव में रहने वाले अमन ने दृष्टिहीन दिव्यांगों को पैदल चलने के दौरान होने वाली परेशानियां नागवार गुजरीं. मन में आया क्यों ना ऐसा चश्मा तैयार किया जाए, जिसके सहारे दृष्टिहीन दिव्यांग सामने आने वाले खतरे को पहले ही भांप लें और सचेत हो जाएं. उन्हें किसी के सहारे की जरूरत न पड़े और वह अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें.
यह सोचकर अमन ने जुगाड़ से एक ऐसा स्मार्ट चश्मा बनाया, जिसकी सहायता से खतरा महसूस होने पर दृष्टिहीन को पहले ही संभालने का मौका मिल जाएगा. इस चश्मे की खास बात ये है कि इसे लगाकर दृष्टिहीन व्यक्ति कहीं भी आ-जा सकते हैं. इसमें सेंसर लगा हुआ है. इसकी सहायता से सामने किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान आता है, तो उसमें लगे सेंसर से आवाज निकलने लगती है. जिससे दिव्यांग अपना रास्ता बदल लेता है.
साथ ही रास्ते में अगर कोई गड्ढा या कोई वाहन सामने आता है तो सेंसर से आवाज आने लगेंगी ताकि दिव्यांगजन आसानी से सचेत होकर अपना रास्ता बदल सके. इस स्मार्ट चश्मे की 13 फ़ीट तक की दूरी कवर होती है. इससे आदमी को संभलने को मौका मिल सकता है. इसमें लगी बैटरी दस से पंद्रह घंटे तक चल सकती है.
रोबोट बना चुका है अमन बासवा गांव में एक छोटे से मकान में अपने मम्मी-पापा और बहन के साथ किराए से रहने वाले अमन कालरा ने पहले रोबोट बनाकर खरगोन कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा से पुरस्कार प्राप्त किया था. अब उसने दिव्यांगों के लिए स्मार्ट चश्मा बनाया है. जिससे दृष्टिहीन लोग लगाकर आसानी से चल फिर सकते हैं.
सस्ता और बेहतर है स्मार्ट चश्मा अमन की माने तो दिव्यांगों के लिए तैयार किए गए स्मार्ट चश्मा में ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं पड़ी और यह सस्ता भी है जुगाड़ से आर्ड्यूनो, अल्ट्रासोनिक सेंसर, बझर एवं बैटरी इसकी सहायता से चश्मे को तैयार किया है.
आर्थिक तंगी में भी जज्बा कायम 8वीं तक पढ़े अमन कालरा ने आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ दी और अब पिता के साथ हाथ बटा रहा है. समय मिलने पर कुछ नया करने का जज्बा रखते हुए प्रयोग करते रहता है. पिता करही में एक ढ़ाबे पर कुक का काम करते हैं. गरीबी के चलते पढ़ाई नहीं कर पाया अमन देश के लिए कुछ करने का माद्दा रखता है. लेकिन बीच में गरीबी व उच्च शिक्षा नहीं होने से हताश नजर आ रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मदद की आस है.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










