
78 साल पुरानी पेंटिंग में खुद को देख चौंकी महिला, सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई
AajTak
एक महिला का दिमाग तब हिल गया जब उसे मालूम हुआ कि वर्ल्ड वार 2 के समय बनाई गई एक पेंटिंग में उसकी तस्वीर है. उसने काफी कोशिशों के बाद उस पेंटिंग को हासिल कर उसके कलाकार के बारे में पता लगाया.
खुद के हमशक्ल से टकरा जाना अपने आप में बेहद रोमांचक होता है. हालांकि ऐसे मामले कम ही आते हैं लेकिन ऐसा हो जाए तो चर्चा का विषय बन जाता है. वहीं किसी पुरानी तस्वीर में कोई अपने जैसी शक्ल का दिख जाए तो लोगों टाइम ट्रैवल जैसे कयास लगाने लगते हैं. हाल में कोलंबिया की एक महिला के साथ जब कुछ ऐसा हुआ तो उसे यकीन ही नहीं हुआ.
'पेंटिंग में मेरी तस्वीर थी'
43 साल की जैनी स्मिथ ने कैनेडी न्यूज को बताया कि एक दिन उसकी बहन ने उसे एक फेसबुक पोस्ट का लिंक भेजा जो किसी और ने उसे फारवर्ड किया था. जून में किए गए इस पोस्ट में एक बेहद पुरानी पेंटिंग थी. लेकिन उससे भी अजीब बात ये थी कि इस पेंटिंग में बिल्कुल मेरी तस्वीर बनी. जैनी ने आगे बताया- अब मैं जानना चाहती थी कि इसे कितने दशक पहले और किसने बनाया था. मुझे हर हाल में ये पेंटिंग चाहिए थी.
एंटीक शॉप्स में किए सैकड़ों फोन
जैनी ने बताया कि इसके बाद मैं उसकी खोज में लग गई मैंने कई एंटीक शॉप में सैकड़ों फोन किए और सोशल मीडिया की भी मदद ली लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. आखिरकार मालूम हुआ के ये पेंटिंग मेरे घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर नॉर्थ कैरोलीना के स्प्रूस पाइन में है. मुझे किसी भी हाल में ये पेंटिंग चाहिए थी तो मैंने टिकटॉक पर चेक करना शुरू किया कि क्या कोई नॉर्थ कैरोलीना के पास रहता है. लेकिन यहां भी कोई मदद नहीं मिली.
अजनबी ने कूरियर की पेंटिंग

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











