
6 घंटे की सर्जरी के बाद सीधी हुई टेढ़ी रीढ़, शख्स ने शेयर की चौंकाने वाली X-ray तस्वीरें
AajTak
डॉक्टर को अक्सर भगवान का दर्जा दिया जाता है और कई बार वे अपने काम से साबित भी कर देते हैं कि यह उपाधि बेवजह नहीं है. ऐसा ही एक मेडिकल केस सामने आया है, जिसमें डॉक्टरों ने सर्जरी कर न सिर्फ मरीज की जिंदगी बदल दी बल्कि उसका दर्द भी खत्म कर दिया. अब इस सर्जरी का एक्स-रे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक शख्स ने अपनी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी से पहले और बाद की ड्रामेटिक एक्स-रे तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. 20 साल के ओलिवर मंडेला ने पोस्ट का टाइटल लिखा-11 मार्च को हुई 6 घंटे की सर्जरी के बाद मैं स्कोलियोसिस से ठीक हो गया.उनकी ये ट्रांसफॉर्मेशन स्टोरी अब तक 21 हजार से ज्यादा अपवोट्स पा चुकी है.
ओलिवर को गंभीर स्कोलियोसिस (S या C आकार की टेढ़ी रीढ़ की हड्डी) की समस्या थी. स्कोलियोसिस यानी जिसमें हड्डी S या C आकार की हो जाती है. डॉक्टरों ने उनकी स्पाइनल फ्यूजन सर्जरी की, जिसमें दो या उससे अधिक वर्टिब्रा को स्थायी रूप से जोड़ दिया जाता है. ओलिवर का कहना है कि सर्जरी के बाद मेरी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई है. पहले सांस लेने में दिक्कत होती थी, लगातार दर्द रहता था और पैरों में लंगड़ाहट आ गई थी. अब मैं बिना तकलीफ़ के सांस ले पा रहा हूं, दर्द नहीं है और एनर्जी भी ज्यादा है.
स्कोलियोसिस क्या है?
ब्रिटेन की डॉक्टर निकिता कनानी के मुताबिक,स्कोलियोसिस में रीढ़ की हड्डी साइड में मुड़ जाती है और शरीर का पोश्चर S या C की तरह दिखने लगता है. इसे कूबड़ निकलना भी कहते हैं. अक्सर कारण पता नहीं चलता, लेकिन जन्म से मौजूद स्थितियां, नसों या मांसपेशियों की बीमारियां, हार्मोनल बदलाव, ग्रोथ स्पर्ट या आनुवांशिक कारण इसकी वजह बन सकते हैं.
नेशनल स्कोलियोसिस फाउंडेशन के अनुसार, अमेरिका में करीब 70 लाख लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर स्कूल जाने वाले बच्चे हैं. आमतौर पर यह समस्या किशोरावस्था में उभरती है और लड़कियों में ज्यादा पाई जाती है.
Reddit पर मिली दुआएं

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











