
57 करोड़ रुपए, Lamborghini समेत 26 लग्जरी गाड़ियां... 200 Cr. की ठगी के केस में आमने सामने आए जैकलीन और सुकेश
AajTak
सुकेश चंद्रशेखर ने बताया कि उसने डीजी तिहाड़ संदीप गोयल को 5 करोड़ रुपए दिए इसके अलावा और शख्स बी मोहनराज को रियल स्टेट में निवेश करने के लिए 9 करोड़ रुपए दिए.
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पटियाला कोर्ट में पेश हुए. यह वो मौका था जब तमाम आरोपों के बाद केस को लेकर जैकलीन और सुकेश आमने सामने पेश हुए. इस दौरान ईडी के वकील ने कोर्ट को इस मामले की पुरानी कहानी बताते हुए कहा कि सुकेश के पास से तिहाड़ में कई सारे मोबाइल भी मिले थे. पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि इस केस में सुकेश मास्टरमाइंड है. जिस पीड़िता के साथ 200 करोड़ की ठगी हुई, उसे पहला फोन लैंडलाइन से किया गया था. जोकि सुकेश ने किया था. मामले में सुकेश ने स्वीकार किया था कि अदिति सिंह से 57 करोड़ लिया, लेकिन जांच मे पुलिस ने पाया कि यह रकम 80 करोड़ थी.
ईडी की तरफ से कहा गया कि सुकेश ने इस रकम को लेकर जानकारी दी थी कि इससे जेल अथॉरिटी को गिफ्ट भेजे गए थे. बी. मोहनराज जिसके साथ सुकेश जेल में रहकर भी सम्पर्क में रहा, के लिए गाड़ी खरीदी गई. जिसमें Lamborgini जैसी 26 लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.वहीं डीजी तिहाड़ संदीप गोयल को 5 करोड़ दिए गए, इसके अलावा बी मोहनराज को रियल स्टेट में निवेश के लिए 9 करोड़ दिए गए.सुकेश ने दीपक रामनानी के जरिए लिए 57 करोड़ चार्जशीट का हिस्सा पढ़ते हुए पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर की मुलाकात दीपक रामनानी से यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्र के जरिए हुई थी. वहीं अदिति सिंह से सुकेश ने दीपक रामनानी के जरिए 57 करोड़ रुपए लिए.
इसके अलावा आगे कहा गया कि शिवेंद्र मोहन सिंह और मलविंदर से भी सुकेश की मुलाकात हुई. ऐसे में ईडी के मुताबिक सुकेश ने खुद कबूला है कि उसने 57 करोड़ रुपए कलेक्ट किए हैं. वहीं सुकेश से मोबाइल और कुछ सामान जब्त किया गया. इस दौरान मामले में आरोपी जैकलीन फर्नांडिस कटघरे के पास आगे की ओर खड़ी रही और सुकेश उसके पीछे खड़ा रहा. मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद अब अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी.सुकेश का नया आरोप- AAP को दिए 60 करोड़ सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के वकीलों की मांग पर कोर्ट ने ईडी को उन लगे आरोपों पर शॉर्ट नॉट्स देने के लिए कहा है, जिनके सबूत मौजूद हैं. साथ ही कोर्ट ने सभी पक्षों को अपना लिखित जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी पिंकी ईरानी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिंक रिपोर्ट अभी तक नहीं जमा होने का मामला कोर्ट के समक्ष उठाया गया. साथ ही वाइस सैंपल की रिपोर्ट का भी इंतजार है. कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई से पहले रिपोर्ट जमा कराने के आदेश दिए हैं. इसी बीच सुकेश चंद्रशेखर ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी को लेकर मीडिया के सवालों पर दावा किया है कि मैंने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ दिए.
सुकेश की विवादित चिट्ठियां सुकेश की कई चिट्ठियां विवादों में रही हैं. उन्होंने अपनी पहली चिट्ठी में कई बड़े आरोप लगाए गए थे. तब उनका निशाना सत्येंद्र जैन पर था. उसने कहा था कि सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया. दबाव के चलते 2-3 महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की गई. एक दूसरी चिट्ठी में सुकेश ने ये भी आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलने की वजह से उसे जेल में धमकियां मिली हैं. उसने अपील की थी कि उसे तिहाड़ जेल से बाहर ले जाया जाए. उसकी तरफ से जेल के अधिकारियों को केजरीवाल की कठपुतली बता दिया गया था.

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने हाल ही में एक एडवाइज़री जारी की है जिसमें बताया गया है कि इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. यह कदम यात्रियों की परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में आई भारी अव्यवस्था ने पूरे देश की हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम सहित कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की वजह से हजारों यात्री घंटों फंसे रहे. देर रात दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने एडवाइजरी जारी की है.

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने जवाहर भवन में नेहरू सेंटर इंडिया के उद्घाटन समारोह में सत्ताधारी दल पर जोरदार हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू को कलंकित करने की परियोजना आज की मुख्य रणनीति है. गांधी ने कहा कि इसका मकसद सिर्फ नेहरू को मिटाना नहीं, बल्कि देश की सामाजिक और राजनीतिक नींव को नष्ट करना है.

इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद रेलवे ने कमान संभाल ली है और अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है. रेलवे ने 37 ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए हैं. जबकि कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं. अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर भी यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं. पश्चिम रेलवे ने तत्काल प्रभाव से 'ट्रेन ऑन डिमांड' के तहत साबरमती से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.







