
500 रुपये के चालान को लेकर टीटी ने यात्री को चलती ट्रेन से बाहर फेंका, मौत
AajTak
टीटी पर आरोप है कि 500 रुपये के चालान के विवाद के बाद टीटी ने यात्री को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद ट्रेन में मौजूद जीआरपी ने आरोपी टीटी को गिरफ्तार कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान घर वापस लौट रहे यात्री को ट्रेन से धक्का देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि 500 रुपये के चालान के विवाद के बाद टीटी ने यात्री को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद ट्रेन में मौजूद जीआरपी ने आरोपी टीटी को गिरफ्तार कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक सिकंदराबाद में नौकरी करने वाले बसंत की लॉकडाउन में नौकरी चली गई थी. इस वजह से वह अपने चचेरे भाई व बहनोई गोविंद के साथ वापस घर जाने के लिए सिकंदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 02590 से घर वापस जाने के लिए निकला. गोविंद का रिजर्वेशन D3 बोगी में था. वहीं बसंत, जल्दबाजी में टिकट नहीं ले पाया और जब ट्रेन लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो वहां बोगी में मौजूद टीटी जय नारायण यादव एक अन्य टीटी के साथ चेकिंग के लिए पहुंचा. इस दौरान बसंत के पास टिकट ना होने से उससे पंद्रह सौ रुपये की चालान की बात कही. बसंत ने एक हजार रुपए दे दिए और कहा कि उसके पास और ₹500 नहीं है.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












