
4th T20I, Ind vs Aus: ...तो रायपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच नहीं हो पाता, स्टेडियम का बिजली बिल था 3 करोड़ पार, कट चुकी है लाइट, जानें पूरा मामला
AajTak
Raipur stadium electricity issue: रायपुर स्टेडियम का बिजली बिल 3 करोड़ रुपए काफी पहले पार हो गया था. यहां कभी बिजली काटी भी गई थी. ऐसे में सवाल है कि क्या यहां 1 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच नहीं हो पाता? जानिए पूरा मामला...
IND vs AUS 4th T20, Raipur Stadium Electricity Issue: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला गया. इस स्टेडियम में नियमित बिजली कनेक्शन नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार के अधिकारियों ने बिजली बिल का पिछले कई साल से नहीं किया है. ऐसे में इस मैच से पहले कई सवाल उठ रहे थे कि क्या यह मैच हो पायगा या नहीं.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अब बकाया 3 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. रिपोर्ट में बताया गा है कि इसका वहाँ आयोजित होने वाले मैचों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) जब भी जरूरी हो तो छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) से एक अस्थायी कनेक्शन प्राप्त करता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले कई मीडिया रिपोर्ट में मैच को लेकर तमाम आशंकाएं जाहिर की गई थीं. अब इस मामले सीएसपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता (रायपुर सर्कल) अशोक खंडेलवाल का बयान आया है, उन्होंने कहा, “स्टेडियम निर्माण समिति के आवेदन पर 2010 में स्टेडियम में बिजली कनेक्शन दिया गया था. 2018 तक, बकाया बिल 3.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जिसके बाद आपूर्ति काट दी गई थी".
अशोक खंडेलवाल ने कहा, "बाद में, स्टेडियम अथॉरिटी ने 200 केवीए के अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन किया, जो दे दिया गया क्योंकि लोग यहां मैच देखने आते हैं.शुक्रवार के मैच के लिए भी छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने अस्थायी कनेक्शन लिया और कंपनी के पास 10 लाख रुपये जमा किये."
खंडेलवाल ने कहा, "हमने बकाया राशि की वसूली के लिए राज्य खेल और युवा कल्याण विभाग को नोटिस भेजा है. विभाग ने पहले बजटीय प्रावधान की कमी का हवाला दिया था. हाल ही में उसने आश्वासन दिया है कि सभी लंबित बिलों का भुगतान कर देगा."
PTI की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की निदेशक श्वेता सिन्हा से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कॉल और एसएमएस का जवाब नहीं दिया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










